नगर आयुक्त ने किया जलकल विभाग के कार्यों का औचक निरीक्षण, सौंदर्यीकरण और सफाई पर दिए निर्देश

बरेली। नगर आयुक्त श्री संजीव कुमार मौर्य ने 22 अगस्त 2025 को जलकल विभाग द्वारा कराए जा रहे विभिन्न कार्यों का औचक निरीक्षण किया। निरीक्षण के दौरान महाप्रबंधक मनोज कुमार आर्य तथा सहायक अभियंता (जल) अजीत सिंह मौजूद रहे।

नगर आयुक्त ने बुखारपुरा टंकी परिसर में नव-निर्मित बाउंड्री वॉल का निरीक्षण किया तथा परिसर के सौंदर्यीकरण के लिए वृक्षारोपण कराने के निर्देश दिए। इसके अतिरिक्त उन्होंने मोहल्ला इन्दिरानगर में बिछाई गई सीवर लाइन, वार्ड-26 मोहल्ला परतापुर जीवन सहाय और वार्ड-12 मोहल्ला सिठौरा में बिछाई गई पेयजल पाइप लाइन का स्थलीय निरीक्षण किया, जिन्हें संतोषजनक पाया गया।

निरीक्षण के उपरांत नगर आयुक्त ने निर्देशित किया कि सभी कार्य निर्धारित मानकों एवं गुणवत्तापूर्ण तरीके से पूर्ण किए जाएं। साथ ही उन्होंने शहर की साफ-सफाई व्यवस्था का भी जायज़ा लिया और संस्था को निर्देशित किया कि कहीं भी कूड़ा दिखाई न दे।

slot thailand