बदायूं: विद्युत क्षेत्र के निजीकरण और उत्तर प्रदेश सरकार द्वारा 5000 सरकारी स्कूल बंद करने के विरोध में एक ज्ञापन महामहिम राष्ट्रपति महोदय जी को सम्बोधित, पीस पार्टी द्वारा जिलाधिकारी बदायूँ को मंगलवार दिनाक 22-07-2025 को दिया गया है. बदायूँ ज़िला अध्यक्ष सलीम खान खान के नेत्तव में और अतीक अब्बासी कादरी प्रदेश महासचिव साहब और अन्य पार्टी पदाधिकारी मुख्य रूप से उपस्थित होकर जिलाधिकारी बदायूं ज्ञापन देते हुए!
अतीक अब्बासी कादरी प्रदेश महासचिव ने कहा भारतीय जनता

पार्टी का नारा है

बेटी पढ़ाओ बेटी बचाओ

कि सरकार ने जो 5000 स्कूलों बंद क़र पाबंदी लगाई है आखिर हम गरीब परिवार के लोग बच्चो को कहां पढाये महंगाई इस दौर में प्राइमरी स्कूलों में पढ़ा नहीं सकते मदरसों को तोड़ दिया जाता है बुलडोजर चला दिया

जाता है बीजेपी उत्तर प्रदेश सरकार सरकारी स्कूल बंद करने के पीछे राजनेताओं के प्राइमरी स्कूलों को बढ़ावा दे रही है ताकि गरीब परिवार के बच्चे पढ़ नहीं सके और अपना हिस्सा सरकार से मांग नहीं सके शिक्षा से वंचित रहे।

जिला अध्यक्ष सलीम खान ने कहा
राष्ट्रपति महोदया से अनुरोध है कि इन दोनों मुद्दों कि मांगो को पूरा किया जाए।
पीस पार्टी बदायूँ कार्यकर्ता पदाधिकारी गण ज़फर उद्दीन नगर अध्यक्ष अदील अंसारी जिला प्रभारी समीम सलमानी फहीम अंसारी लड्डन मियां मोनिस अंसारी आमिर अली खान अबरार अल्वी बारिश सलमानी आदि मौजूद रहे।

रिपोर्ट: शिवेंद्र यादव

Oplus_131072
slot thailand