सम्भल । सीता आश्रम स्थित माता बगिया वाली देवी मंदिर प्रांगण में विशाल भगवती जागरण 2 जून दिन शुक्रवार रात्रि 10:00 बजे से होने जा रहा है। यह 12वीं वर्षगांठ के उपलक्ष में होगा मंदिर परिसर में नौ देवी विराजमान हुए 12 वर्ष हो चुके हैं। नगर के भक्तगणों के सहयोग से पंडित स्वर्गीय सुरेश चंद शर्मा महंत बगिया वाली मंदिर ने नगर के भक्त जनों का सहयोग लेकर इस प्रांगण को तैयार कराया था । नौ देवी माता रानी की स्थापना की थी 2011 में विशाल भगवती जागरण के तौर पर आयोजित कार्यक्रम किया था। 2023 में 12 वीं वर्षगांठ पर जागरण माता रानी की कथा, भंडारा, हलवा चना भोग व अखण्ड ज्योत तथा मुरादाबाद वाले दारा के द्वारा महादेवन की झांकी के साथ इसकी भव्य शुरूआत होगी।

सम्भल से खलील मलिक की रिपोर्ट

slot thailand