बरोज़ जुमा जुलूसे मोहम्मदी सुबह 9:00 बजे शहर काजी कादरी दरगाह के मरहूम हजरत सालिम उल कादरी के बेटे अतीफ मियां कादरी और अज़्जाम मियाँ की अगुवाई में जामा मस्जिद से शुरू होकर परंपरागत

रास्तों से होता हुआ दोपहर 2 बजे जुमा मस्जिद पर जाकर उनकी तकरीर के साथ मुकम्मल हुआ शहर में जगह जगह लंगर का बेहतरीन इंतजाम था जिसमें हाजी रईस रसाज ने खाना तसकीम किया वहीं अलीम चौधरी ने दिल खोलकर लंगर किया और जोरदार पुष्प वर्षा की इत्र लगाया अंगोछे इत्यादी बाँटे फल भी बांटे जिसमें

केले, कैम्पा ,लोहोरी जीरा , पानी की बोतलें आदि बांटा शहर काजी अतीफ मियाँ कादरी ने मुल्क और अमन व शांति की दुआओं के साथ जुलूस का समापन किया और साथ-साथ प्रशासन का शुक्रिया भी अदा किया
इस जुलूस में छोटे सरकार की दरगाह के मंजर पीर जी जावेद पीर जी अन्नू पीर जी अज़र पीर जी शोयव पीर

जी मुजाहिद खाँ भूरे पीर जी हाजी गोल्डी शहर के बहुत से मुफ्ती कारी हाफिज लोगो ने शिरकत की जुलुस में आज सुबह से ही पूरे शहर में साफ सफाई कराई गई थी जिन रास्तो पर जुलुस को गुजरना था उस रास्ते पर नगर पालिका अध्यक्ष फ़ातिमा रजा ने मेटिंग की व्यवस्था

करवाई थी शहर की सारी छतो पर महिलाऐ बच्चे सुबह से आ गये थे जुलुस में राजनैतिक पार्टियो ने भी अपने अपने कैम्प लगाये थे जिसमें सपा के पूर्व मंत्री पूर्व विधायक आविद रजा उनके साथ सांसद आदित्य यादव के पी ए अनिल बसपा के सुशांत राठौर सपा के जिला

अध्यक्ष आशीष यादव शेखूपुर के विधायक हिमांशु यादव डॉ शकील अहमद डॉक्टर इत्तेहाद आलम , मेराज चौधरी एवं फैजान खान ने भी कैंप लगाकर शहर काजी बेटों पर पुष्प वर्षा की माला डालकर स्वागत किया
