बदायूं: थाना बिनावर क्षेत्र के गांव घटपुरी में गुरुवार दोपहर एक घर में दिनदहाड़े लाखों की चोरी हो गई। चोरों ने घर के ताले तोड़कर लाखों रुपए के जेवर और नकदी पार कर दी। घटना की जानकारी तब हुई जब परिवार के सदस्य वापस लौटे।
यह घटना बिनावर थाना क्षेत्र के गांव घटपुरी की है। शैलेंद्र सिंह का परिवार जयपुर में कार्यरत है, जबकि उनकी पत्नी मंजू देवी अपने दो बेटों और एक बेटी के साथ यहां रहती हैं। चोरी उस समय हुई जब परिवार के सदस्य घर से बाहर थे। बेटे आर्यन के अनुसार, उनकी मां मंजू देवी छोटी बहन के साथ दवा लेने बदायूं गई थीं, जबकि एक भाई स्कूल गया था और आर्यन भी घर से बाहर थे। दोपहर लगभग दो बजे जब आर्यन वापस लौटे, तो उन्होंने देखा कि मुख्य द्वार का ताला तो सही था, लेकिन अंदर के कमरों के ताले टूटे हुए थे और एक कमरे का दरवाजा भी उखड़ा पड़ा था। अलमारी भी खुली मिली। तत्काल पुलिस को सूचना दी गई। मौके पर पहुंची पुलिस और फील्ड यूनिट की टीम ने घटनास्थल का मुआयना किया और फिंगर प्रिंट सहित अन्य साक्ष्य जुटाए। टीम ने लगभग दो घंटे तक जांच की। फिलहाल, भुक्तभोगी परिवार चोरी हुए सामान की गणना कर रहा है। दिनदहाड़े हुई इस वारदात ने इलाके में सुरक्षा व्यवस्था पर सवाल खड़े कर दिए हैं।

slot thailand