कुंवर गांव। घटना सोमवार लगभग शाम पांच बजे की है जहां कुवरगांव थाना क्षेत्र के गांव बादल निवासी रामदुलार सिंह 65 वर्ष रिटायर्ड नलकूप आपरेटर बदायूं के इंद्रा चौक एटीएम से पेंशन के 20 हजार रुपए निकाल ला रहे थे जहां रामदुलार सिंह इंद्रा चौक से ऑटो में सवार हुए। वहीं से तीन लड़के बाइक से उनका पीछा करते हुए पुरानी चुगी पर आकार उन्होंने ऑटो रुकवाया और दो लडके ऑटो मे बैठ गए जबकि एक युवक बाइक पर ही बैठा रहा और थोड़ी दूर आगे चलकर बाईपास पर आकर दोनों लड़के उतर गए और ऑटो वाले के लिए 60 रुपये किराया दिया कुछ दूर ऑटो आगे बड़ा तो रामदुलार सिंह ने अपनी जेब की तरफ देखा तो उनकी पूरी जेब कटी हुई थी। चोरी के शिकार हुए रामदुलार सिंह नवादा चौकी पुलिस को तहरीर दी है।

slot thailand