Kayamganj / Farrukhabad: 10-year-old child was seriously injured after being hit by a tractor

कायमगंज बाईपास दुर्गा टॉकीज के पास ट्रैक्टर चालक ने 10 वर्षीय बालक को टक्कर मार दी जिससे वह गंभीर रूप से घायल हो गया प्राप्त जानकारी के अनुसार प्रेम नगर निवासी राकेश का 10 वर्षीय पुत्र प्रेम उलिया पुर स्थित गोदाम में पुड़ियों की भराई करता था दोपहर में समोसे लेने के लिए दुर्गा टॉकीज की तरफ आया तभी ईटो से भरे ट्रैक्टर ने 10 वर्षीय प्रेम को जोरदार टक्कर मार दी जिससे वह गंभीर रूप से घायल हो गया आनन-फानन में उसको कायमगंज के सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र में भर्ती कराया गया जहां डॉक्टरों द्वारा प्राथमिक उपचार करने के बाद प्रेम को जिला अस्पताल लोहिया के लिए रेफर कर दिया बताया जा रहा है वहां एकत्र लोगों ने ट्रैक्टर को पकड़ लिया लेकिन ट्रैक्टर चालक मौका पाकर फरार हो गया

संवाददाता अभिषेक गुप्ता की रिपोर्ट

By Monika

Zábavná výzva pro Jak upéct dokonalé sušenky: snadný recept, který „Hádanka pro ty, Který muž je Lovecké oči naleznou pouze leoparda: hádanka Jen opravdový
slot thailand