सहसवान। इसे सरकार की अनदेखी कहे या फिर क्षेत्र के लोगों की उदासीनता लेकिन कारण जो भी हो इसका खामियाजा मुहीउद्दीनपुर जाने वाले लोगों को दिन प्रतिदिन भुगतने पर मजबूर होना पड़ रहा है। हाईवे रोड से कट होकर कोलस्टोर के बराबर से नगर के मोहल्ला मुहीउद्दीनपुर के लिए जाने वाला रोड बरसों से ओखडा पड़ा हुआ है। जिससे आने जाने वाले लोगों को काफी दिक्कत का सामना करना पड़ता है। अब से कुछ महीनों पहले इस रोड से गुजर रहे ओवरलोड ट्रक के कारण पुलिया बैठ जाने से एक बड़ा हादसा होने से भी बाल बाल टल गया लेकिन उसके बावजूद भी सड़क के हालात नहीं सुधरे वहीं सड़क किनारे गंदगी के ढेर लगे हुए हैं। जिससे बरसात के दिनों में लोगों को और मुसीबतों का सामना करना पड़ता है।

slot thailand