बदायूं। अंतर्राष्ट्रीय युवा दिवस के उपलक्ष्य में जिला कारागार में सघन एचआईवी एड्स जागरूकता अभियान का संचालन हेतु एक गोष्ठी आयोजित की गई। जिसमें

जेल अधीक्षक राजेंद्र कुमार एवं जेलर कुंवर रंनजन सिंह ने अध्यक्षता कि इसके बाद जिला कार्यक्रम अधिकारी (एड्स ) डॉ विनेश कुमार द्वारा जनपद में एचआईवी, एड्स होने के चार कारण असुरक्षित यौन संबंध,एचआईवी ग्रस्त महिला से होने वाले उसके बच्चे, एचआईवी ग्रस्त व्यक्ति का ब्लड दूसरे को चढ़ाने,

एचआईवी से संक्रमित व्यक्ति की सिरिंज से दूसरे को इंजेक्शन लगाने से फैलता है इसी प्रकार बच्चों को जागरूक किया गया एवं उपस्थित शनि दुबे प्रोग्राम मैनेजर लोक स्मृति सेवा संस्थान के द्वारा बताया गया कि सही जानकारी ही सही बचाव है एवं उनके संस्था द्वारा चल रहे प्रोग्राम जैसे एफएस डब्लू, एमएसएम, ड्रग

यूजर्स जैसे उच्च जोखिम समूहों एचआईवी एड्स विषय पर जागरूक कर रोक थाम एवं, जांच, बचाव, इलाज के बारे में संपूर्ण जानकारी दिया एवं कार्यक्रम का संचालन रोहित सक्सेना एसएसके प्रोग्राम मैनेजर एवं आकाश सक्सेना एवं ऋषभ चौहान द्वारा किया गया। कार्यक्रम में उपस्थित जेल चिकित्सक डॉ शारिक हुसैन एवं जेल फार्मासिस्ट गोपाल सिंह एवं सुषमा सिंह पीपीटीसीटी काउंसलर , रेशमवती आईसीटीसी काउंसलर सीएचसी उझानी एवं राजेश सागर एसएसके काउंसलर के सहयोग से कार्यक्रम को सफल बनाया गया।



