बदायूं। सहसवान कोतवाली क्षेत्र के एक गांव में झोलाछाप के इलाज से मासूम बच्ची की मौत हो गई, मौत की खबर सुनते ही परिवार में कोहराम मचा हुआ है। सीएचसी प्रभारी की वजह से यह घटनाएं आम हो रही है। सीएचसी प्रभारी का झोलाछाप डॉक्टरों पर कृपा दृष्टि बनी हुई।नोटिस के नाम पर खेल हो रहा है,जिसकी वजह से झोलाछाप डॉक्टर लोगों की जिंदगी से खिलवाड़ कर रहे है।
सहसवान कोतवाली क्षेत्र के गांव शुकुल्लापुर में नौ वर्षीय नत्थू की बेटी अनामिका की झोलाछाप के इलाज से मौत हो गई।मासूम बच्ची अपनी ननिहाल में रहती थी उसे बुखार आया तो गांव के ही झोलाछाप डॉक्टर की क्लीनिक पर इलाज के लिए ले गए स्वजनों का आरोप है झोलाछाप डॉक्टर ने गलत इंजेक्शन लगा दिया जिससे बच्ची मौत हो गई। बताया जा रहा है कि झोलाछाप क्लीनिक छोड़कर फरार हो गया है सूचना पर पहुंची पुलिस ने जांच शुरू कर दी है। परिजनों ने अभी तक थाने में कोई तहरीर नहीं दी है।
