सहसवान। नगर के व्यस्त बाजार विल्सनगंज में स्थित राय साहब की कोठी में खड़ी बाइक दिनदहाड़े चार चोर उस समय चोरी कर ले गए जब लक्ष्य कोचिंग इंस्टिट्यूट पर पढ़ने आए छात्र ने अपनी बाइक कोठी के अंदर खड़ी करके कोचिंग करने चला गया मौका पाकर चार चोर बाइक को आसानी से चुरा ले गए चोरी की पूरी घटना CCTV कैमरे में कैद हो गई।
पीड़ित अमित उपाध्याय पुत्र राजेश कुमार, निवासी ग्राम डाकरा पुख्ता, अपनी बाइक (UP 24 X 6181, ब्लैक कलर) से कोचिंग पढ़ने आया था। इसी दौरान मौका पाकर चोर बाइक चोरी कर फरार हो गए।
घटना की जानकारी मिलते ही पीड़ित ने थाना सहसवान में तहरीर दी। लेकिन हैरानी की बात यह है कि पुलिस ने न तो पीड़ित की तहरीर पर मुकदमा दर्ज किया और न ही CCTV फुटेज होने के बावजूद चोरों की तलाश में कोई ठोस कार्रवाई की है।
दिनदहाड़े हुई इस चोरी की वारदात ने इलाके में दहशत का माहौल पैदा कर दिया है। स्थानीय लोग पुलिस गश्त बढ़ाने और बाजार में सुरक्षा इंतज़ाम मजबूत करने की मांग कर रहे हैं।
