अलीगढ़ । मानवाधिकार सहायता संघ – भारत की ओर से संगठनात्मक घोषणा करते हुए श्री लोकेश कुमार सिंघल को जिला प्रभारी अलीगढ़ नियुक्त किया गया है।

संघ की ओर से जारी घोषणा में कहा गया है कि लोकेश कुमार सिंघल को मानवाधिकारों के हनन की रोकथाम, संगठन के प्रचार-प्रसार तथा मानवाधिकार सहायता संघ के उद्देश्यों को जन-जन तक पहुंचाने की जिम्मेदारी सौंपी गई है।संघ ने उनसे अपेक्षा की है कि वे अपने पद की

गरिमा बनाए रखते हुए संघ के नियमों का पालन करेंगे, संगठन की गोपनीयता को सुरक्षित रखेंगे और देश एवं समाज की सुरक्षा तथा एकजुटता के लिए समर्पित रहकर महत्वपूर्ण योगदान देंगे।घोषणा पत्र में यह भी कहा गया कि उन्हें यह दायित्व सौंपते हुए शुभकामना व्यक्त की जाती है कि वे संघ के संदेश और भारत के गौरव को देश-दुनिया में पहुंचाने में अहम भूमिका निभाएंगे।

