बरेली, 21 अक्टूबर 2025।

कर्तव्य पथ पर अपने प्राणों की आहुति देने वाले अमर पुलिस वीरों की याद में आज पुलिस स्मृति दिवस के अवसर पर पुलिस लाइन, बरेली स्थित खित शहीद स्मारक पर भावभीनी श्रद्धांजलि अर्पित की गई।

कार्यक्रम की शुरुआत शहीदों की याद में मौन रखकर की गई, जिसके पश्चात उपस्थित पुलिस अधिकारियों एवं कर्मियों ने स्मारक पर पुष्पचक्र अर्पित कर शहीदों के प्रति अपनी श्रद्धा व्यक्त की।

इस अवसर पर उपस्थित अपर पुलिस महानिदेशक, बरेली जोन रमित शर्मा, पुलिस उपमहानिरीक्षक, बरेली परिक्षेत्र अजय कुमार साहनी तथा वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक, अनुराग आर्य ने समस्त राजपत्रित अधिकारीगण व पुलिस कर्मियों के साथ मिलकर शहीद हुए पुलिसकर्मियों को नमन किया।

कार्यक्रम के दौरान वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक महोदय ने श्रीमान पुलिस महानिदेशक, उत्तर प्रदेश, लखनऊ के संदेश को सभी पुलिसकर्मियों तक पहुंचाया। उन्होंने बताया कि गत एक वर्ष में कर्तव्य पालन के दौरान शहीद हुए पुलिसकर्मियों को नमन करते हुए, उनके साहस और बलिदान से प्रेरणा लेने की आवश्यकता है।


शहादत की गौरवगाथा

कार्यक्रम में वक्ताओं ने 21 अक्टूबर 1959 की उस ऐतिहासिक घटना को याद किया जब लद्दाख के हॉट-स्प्रिंग क्षेत्र में चीन की सेना के हमले में सीआरपीएफ के 10 जवान शहीद हुए थे।

उस दिन केंद्रीय रिजर्व पुलिस बल की पेट्रोलिंग पार्टी के तीन अधिकारियों को चीन की सेना ने हिरासत में ले लिया था। जब उनकी तलाश में दूसरी टीम पहुंची तो उस पर घात लगाकर हमला किया गया। सीआरपीएफ के जवानों ने साहसपूर्वक जवाब दिया, लेकिन हमले में 10 वीर जवानों ने अपने प्राण न्योछावर कर दिए।

इन्हीं वीरों की अमर गाथा के स्मरण में प्रत्येक वर्ष 21 अक्टूबर को पूरे देश में “पुलिस स्मृति दिवस” मनाया जाता है।


वीरों को नमन

कार्यक्रम स्थल पर शहीद स्मारक को फूलों से सजाया गया था। सभी अधिकारियों ने कहा कि पुलिसकर्मी अपने कर्तव्य पालन में हर दिन जोखिम उठाते हैं और देश की सुरक्षा, शांति व व्यवस्था के लिए अपने जीवन की परवाह नहीं करते।

इतनी सी बात हवाओं को बताए रखना,
रोशनी होगी चिरागों को जलाए रखना,
लहू देकर की है जिसकी हिफ़ाज़त हमने,
ऐसे तिरंगे को हमेशा अपने दिल में बसाए रखना।”

यह पंक्तियाँ कार्यक्रम स्थल पर गूंज उठीं, जब सभी ने एक स्वर में शहीदों को नमन किया।

कार्यक्रम में जिले के सभी वरिष्ठ अधिकारी, थाना प्रभारियों, पुलिसकर्मियों सहित अनेक गणमान्य नागरिक उपस्थित रहे।