बरेली शहर को मिलेगी जाम से मुक्ति,कमिश्नर

नवागत मंडलायुक्त आईएएस सौम्या अग्रवाल ने सर्किट हाउस पहुंचकर किया कार्यभार ग्रहण

बोलीं आईएएस सौम्या अग्रवाल बरेली मंडल के जनपदों में सरकार की सभी जन कल्याणकारी योजनाओं को आम आदमी तक लाभान्वित कराना तथा विकास के सभी कार्यों को तेजी के साथ शत प्रतिशत पूर्ण करवाना हमारी प्राथमिकता…..

मंडलायुक्त ने सभी मंडल वासियों से अपील की है कि आगामी होली एवं शब-ए-बरात के त्योहारों को शांतिपूर्वक ढंग एवं आपस में भाई चारा के साथ मनाएं

नवागत मंडलायुक्त सौम्या अग्रवाल ने आज सर्किट हाउस पहुॅचकर कार्यभार ग्रहण किया। इस अवसर पर मंडलायुक्त महोदया ने अपने अनुभव को साझा किया और बरेली मंडल में विकास प्राथमिकताओं को बताते हुए कहा कि सरकार की मंशा के अनुरूप विकास कार्यों को आगे बढ़ाया जाएगा और स्मार्ट सिटी के कार्यों को समयान्तर्गत पूर्ण कराया जाएगा। बरेली मंडल के जनपदों में सरकार की सभी जन कल्याणकारी योजनाओं को आम आदमी तक लाभान्वित कराना तथा विकास के सभी कार्यों को तेजी के साथ शत प्रतिशत पूर्ण करवाना है। मंडलायुक्त ने सभी मंडल वासियों से अपील की है कि आगामी होली एवं शब-ए-बरात के त्योहारों को शांति पूर्वक ढंग एवं आपस में भाई चारा के साथ मनाएं।,

एक सवाल के जवाब में जवाब देते हुए मंडलायुक्त ने कहा स्मार्ट सिटी की जो योजनाएं हैं उनको प्राथमिकता के साथ पूरा कराना कराया जाएगा,साथ ही हमारी प्राथमिकता रहेगी शहर को जाम से मुक्ति मिले इसके लिए एक सुनियोजित प्लान तैयार किया जाएगा,महिलाओं के ऊपर बात करते हुए बताया कि बाल बिकास व महिला कल्याण में हमको विशेष रुचि है इसपर हम विशेष योजना बनाकर कार्य करेंगे,

कमिश्नर ने बताया कि अभी तक आईजीआरएस वा विकास कार्यों में बरेली मंडल अब्बल रहा है इसको इसी तरीके से पहले स्थान पर रखना ही हमारी प्राथमिकता होगी

इससे पूर्व मंडलायुक्त महोदया को जिलाधिकारी शिवाकान्त द्विवेदी ने पुष्प गुच्छ देकर स्वागत किया। इस अवसर पर नगर आयुक्त, बीडीए वीसी,अपर आयुक्त प्रशासन, अपर आयुक्त न्यायिक,संयुक्त विकास आयुक्त,बीडीए सचिव,अपर जिलाधिकारी नगर,अपर जिलाधिकारी प्रशासन,नगर मजिस्ट्रेट,जिला सूचना अधिकारी सहित अन्य अधिकारी उपस्थित रहे।

slot thailand