के अमृत काल में भी बदहाल बचपन: 25 वर्षों से आंगनवाड़ी भवन को तरस रहा ब्लॉक सहसवान का ग्राम दरियापुर ।
सहसवान- पिछले 25 साल से ग्रामीण भवन निर्माण की मांग कर रहे हैं, लेकिन हर बार केवल आश्वासन ही मिला।
सुरक्षा का अभाव: भवन न होने के कारण बच्चों को बैठने में असुविधा होती है और बारिश या अत्यधिक गर्मी के मौसम में केंद्र का संचालन लगभग असंभव हो जाता है।
पोषण और शिक्षा प्रभावित: बुनियादी ढांचा न होने से बच्चों के खेल-कूद, प्रारंभिक शिक्षा और पोषण वितरण की व्यवस्था बुरी तरह प्रभावित हो रही है।
ग्रामीणों का पक्ष:
गांव के निवासी जितिन कुमार एडवोकेट ने बताया कि मेरे पिता स्व आराम सिंह एडवोकेट ने कई बार ब्लॉक से प्रदेश स्तर तक पत्र लिखें, लेकिन फाइलें दफ्तरों में ही दबी रहीं। हमारे गांव के बच्चों को वह सुविधाएं नहीं मिल रही हैं जिनका दावा सरकार कागजों पर करती है।”
ग्रामीणों ने चेतावनी दी है कि यदि जल्द ही आंगनवाड़ी भवन के निर्माण की प्रक्रिया शुरू नहीं की गई, तो वे सामूहिक रूप से प्रदर्शन करने और उच्च अधिकारियों का घेराव करने के लिए बाध्य होंगे।