Etah- “”Lacillions of goods were burnt to ashes by fire””Many people got scorched in the fire…..

उत्तर प्रदेश के एटा (Etah) जिले का एक बड़ा हादसा सामने आया है , यहां LPG सिलेंडर के फटने से कबाडे की दुकान में भीषण आग लग गई, आग की लपटों ने कबाड़ की आधा दर्जन खड़ी गाड़ीयां जलकर राख कर दी और दुकान के आसपास मौजूद लाखों का सामान जलकर राख हो गया वही चार से 5 लोग आग की लपटों से मामुली झुलस गए है बता दे एक बड़ा हादसा होने से बचा लेकिन आसमान पूरी तरह धुंआ युक्त हो गया, वही हादसे की सूचना पर फ़ायर सर्विस की 2 गाड़ियां मौके पर पहुँच गई कड़ी मस्कत के बाद कई घँटों में आग पर काबू पाया,वही आग इतनी भीषण थी कि फ़ायर सर्विस की दोनों गाड़ियां इसे काबू कर पाने में नाकाम साबित हो रही थीं,लेकिन पुलिस और दमकल कर्मियों की कई घँटों की कोशिश के बाद आग पर काबू पा लिया गया। वही झुलस गए लोगो को इलाज के बाद घर भेज दिया है। आपको बता दें यह पूरा मामला एटा जिले के कोतवाली देहात क्षेत्र के रेल्वे पुल के नीचे का है जहाँ कबाड़े का मार्केट है जहां पर पुरानी गाड़िया काटी जाती है वही सामने आई तस्वीरों में साफ देखा जा सकता है कि LPG सिलेंडर फटने से ये बड़ा हादसा हो गया और एक एक कर कई गाड़ियों में भीषण आग लग गई जिससे वहा हड़कम्प की स्थिति बन गई थी।

रिपोर्ट- आर.बी.द्विवेदी एटा।,09045501111,07017400063

By Monika

Zábavná výzva pro Jak upéct dokonalé sušenky: snadný recept, který „Hádanka pro ty, Který muž je Lovecké oči naleznou pouze leoparda: hádanka Jen opravdový
slot thailand