14 तारीख़ को उसावां के ग्राम बुधुआनगला में हुए हादसे जिसमे गेहूं से भरा ट्रक पालटकर बैठी गौवंश पर गिरा जिससे 11 गौवंश की मृत्यु हो गयी थी शिव तांडव सनातन कल्याण संस्थान के राष्ट्रीय अध्यक्ष राहुल त्रिवेदी एवं कार्यकर्तायों द्वारा हादसे में मृत्यु हुई 11 गौवंशो के फोटो पर पुष्पांजलि अर्पित कर श्रद्धांजलि अर्पित की गयी।
राहुल त्रिवेदी ने कहा बहुत ही दिल जकझोर कर देने वाली दुर्घटना हुई जो आज भी दिल और दिमाग़ से नहीं निकल पर रही है वह गौवंश की हालत आज भी दिमाग़ से नहीं निकल रहा है।

गौवंश पर अब अत्याचार बर्दास्त नहीं किया जायेगा।
शिव तांडव सनातन कल्याण संस्थान द्वारा हादसे में जाने वाले गौवंश को पुष्पांजलि अर्पित कर श्रद्धांजलि अर्पित की एवं भगवान से गौवंश के लिए दुआ की कभी जीवन में ऐसा भयानक हादसा ना हो।
10 दिसंबर से मुख्यमंत्री आवास पर की जाएगी भुखहड़ताल गौवंश पर अत्याचार बर्दास्त नहीं किया जायेगा।
रोहित शर्मा, अभय सारस्वत, वीरेंद्र भारद्वाज, सोनू, रमेश राठौर, गुड्डू, राजू, आयुष आदि लोग उपस्थित रहे।