हिल व्यू गार्डन में जिला योग उत्सव जिला प्रधान शीला चौहान के नेतृत्व में और अंजली गुप्ता व सभी केंद्र
प्रमुखों की अध्यक्षता में मनाया गया
जैसा कि आप सभी जानते हैं भारतीय योग संस्थान निशुल्क योग करता है इस ईश्वरीय कार्य में
कई सोसाइटियों के साधक ससाधिकाएं शामिल हैं आज
शामिल हुए


THD गार्डन, हिल व्यू गार्डन, महिला व मुख्य क्लास,आशियाना टाउन, टेरा एलिगेंस, निमाई, ओमेक्स से सभी साधिकाओं ने भाग लिया
सौभाग्यवश आज ही के दिन हम सब की प्रिय योग शिक्षिका/गुरु /जिला प्रधान शीला चौहान जी का जन्म दिवस भी है। भिवाड़ी के विभिन्न सोसाइटियों के साधिकाओं ने साथ मिलकर
गौ माता को गुड और खाद्य सामग्री खिला कर जन्मदिन की बधाइयां और शुभकामनाएं दीं
व फूलों का हार पहना कर व फूलों की वर्षा करके उनके लंबे आयु और स्वस्थ जीवन की हार्दिक कामना की। उसके पश्चात दीप प्रज्वलित करके लक्ष्मी-गणेश की उपासना और गायत्री मंत्र का उच्चारण किया गया। शीला जी के निरीक्षण में ” करो योग रहो निरोग” योगम शरणम् गच्छामि,के नारे लगाए तत्पश्चात
शीला जी ने सभी का धन्यवाद किया और
शांति पाठ कराकर प्रसाद वितरण कि

Πώς να εκφράσετε Η επιβάρυνση του ελέγχου: Πώς να αποτρέψετε τη μικρού μεγέθους φράουλες στον κήπο σας:
slot thailand