संभल। यूपी के जनपद सम्भल में भारतीय जनता पार्टी जिला कार्यालय एकता विहार कालोनी सम्भल पर शौर्य और पराक्रम के प्रतीक कारगिल विजय दिवस को लेकर

जिला संगोष्ठी आयोजित की गई संगोष्ठी की शुरूआत भारतमाता दीनदयाल उपाध्याय श्यामा प्रसाद मुखर्जी के चित्रों पर माल्यार्पण कर दीप प्रज्वलित कर किया गया पूर्व सेनिक महेश यादव एवं संजय चौधरी को पटका पहना कर स्वागत किया गया महेश यादव कहा कि देश

सेवा ही जीवन की सबसे बड़ी सेवा हे मेंने अपने पूरे जीवन की सर्विस के कार्यकाल में तनमन से अपने देश की सेवा की है मुझे अपने भारत देश पर गर्व है सेनिक प्रकोष्ठ के जिलाध्यक्ष संजीव चौधरी ने कहा की मेरा कार्यकाल ज्यादा तर कारगिल में रहा जहां बहुत ज्यादा ठंड होती है वंहा पर ड्यूटी करना भी एक chelenj की

वात है परन्तु एक सेनिक अपने देश की सुरक्षा के लिए जान जोखिम में डालकर अपनी ड्यूटी को अंजाम देता है और समय आने पर दुश्मनों को मुँहतोड़ जवाब देता है हमारे देश में भारतीय जनता पार्टी की एसी सरकार है जिसने सेनिको के दर्द को समझा है और भारतीय सेना को आवश्यकता नुसार सुविधाएं उपलब्ध करायी है पूर्व एलएलसी चंद्रपाल सिह जी ने कारगिल युद्ध की विस्तृत

में चर्चा करते हुए हमारे देश के वीर सेनिको का आभार व्यक्त किया जिनकी वजह से हमारे देश का गौरव पूरे विश्व में बड़ा है मुख्य अतिथि जिला प्रभारी हेमंत राजपूत ने कहा कि हमारी पार्टी ने हमेशा सेनिको का और उनकी देशभक्ति का सम्मान किया है हमे अपनी सेना पर गर्व है जिनकी वज़ह से हमारे देश की हमेशा सुरक्षा बनी रहती है और देश के दुश्मनों को मुँहतोड़ जवाब देती है जिला संगोष्ठी की अध्यक्षता पूर्व जिलाध्यक्ष भीष्म शर्माजी एवं

संचालन पूर्व जिला महामंत्री हरिओम शर्मा ने किया संगोष्ठी में लोक सभा प्रत्याशी परमेश्वर लाल सेनी राजेंद्र यादव डाक्टर नरेंद्र सिह विरलेश यादव हनी यादव भारत सिह यादव जी हृदयेश यादव दीपक यादव जी संजय गुप्ता विपिन गुप्ता आमोद जी सतीश अरोरा मनोज katheriya योगेन्द्र त्यागी देवेन्द्र सिह जयप्रकाश गुप्ता सौरभ गुप्ता सोनू चहल सागर रस्तोगी अमित वार्ष्णेय संध्या गर्ग मंडल अध्यक्ष आदि कार्यकर्ता उपस्थित रहे।
सम्भल से खलील मलिक कि ख़ास रिपोर्ट






