ककोड़ा मेला में जिला पंचायत अध्यक्षा वर्षा यादव ने गंगा किनारे झंडी पूजन कर ककोड़ा मेला का शुभारंभ किया

बदायूँ के रूहेलखंड में लगने वाले प्रसिद्ध मेला ककोड़ा की बुधवार को विधिवत शुरुआत हो गई, जिसे मिनी कुंभ के नाम से भी जाना जाता है। इसका शुभारंभ झंडी पूजन के साथ हुआ, जिसमें ककोड़ा देवी मंदिर से देवी स्वरूप की झंडी मेला स्थल तक लाई गई। मेले का शुभारंभ और आयोजन:जिला पंचायत अध्यक्ष वर्षा यादव स्वयं देवी मंदिर से झंडी लेकर मेला स्थल तक पहुंचीं।


गंगा मैया और देवी प्रतिछाया (झंडी) का विधिवत पूजा-अर्चन किया गया।डीएम अवनीश राय, एसएसपी डॉ. बृजेश कुमार सिंह, एमएलसी जितेंद्र यादव और पूर्व विधायक धर्मेंद्र शाक्य भी पूजन में शामिल हुए।इस वर्ष भी मेले में देवी मां की ज्योति ले जाई गई।अधिकारियों ने पूजन के बाद मेले का निरीक्षण भी किया और सुरक्षा व्यवस्था का जायजा लिया। मेले में तैयारियां:झूले, मौत का कुआँ, मीना बाजार और अन्य मनोरंजन के साधन

पहुँचने लगे हैं। स्थानीय और आसपास के जिलों के व्यापारियों ने दुकानें लगानी शुरू कर दी हैं।मेले में सुरक्षा के लिए वॉच टावर और फ्लड पीएसी भी तैनात की जा रही है।अंतिम चरण की तैयारियां तेज़ी से चल रही हैं, जिसमें बिजली और अन्य व्यवस्थाएँ की जा रही हैं।
मेला ककोड़ा गंगा के तट पर लगता है और यहाँ बदायूँ सहित कई जिलों से श्रद्धालु आकर गंगा स्नान करते हैं।

यह मेला कार्तिक पूर्णिमा के अवसर पर गंगा स्नान के लिए विशेष रूप से जाना जाता है। इस मौके पर बातचीत बाबा जी महंत कादरचौक से शिव प्रताप सिंह राजपूत योगेश कुमार मौर्य धीरपाल शाक्य राहुल शाक्य नरेंद्र यादव विजय गुप्ता कल्लू कश्यप अजय गुप्ता मोनू गौतम दिनेश चंद्र गुप्ता उर्फ पप्पू प्रधान अश्वनी कुमार गुप्ता राजेश गुप्ता पूर्व मंडल महामंत्री श्याम सुंदर उपाध्याय महेश चंद्र शाक्य जिला पंचायत रचित गुप्ता सर्वेश कश्यप मंडल अध्यक्ष संतोष यादव पप्पू शाक्य विजय प्रकाश कश्यप अनलॉक मौजूद रहे

slot thailand