नगरीय क्षेत्र में एंटी लार्वा छिड़काव के दिए निर्देश

बरेली, 28 अक्टूबर।
जिलाधिकारी अविनाश सिंह की अध्यक्षता में आज कलेक्ट्रेट सभागार में संचारी रोग नियंत्रण अभियान एवं दस्तक अभियान की समीक्षा बैठक आयोजित हुई।

बैठक में अवगत कराया गया कि संचारी रोग नियंत्रण अभियान 05 से 31 अक्टूबर 2025 तक एवं दस्तक अभियान 11 से 31 अक्टूबर 2025 तक संचालित किए जा रहे हैं, जिनके अंतर्गत जनजागरूकता, टीकाकरण, सफाई एवं मच्छरजनित रोगों की रोकथाम संबंधी गतिविधियां निरंतर चल रही हैं।


जापानी इंसेफेलाइटिस पर विशेष सतर्कता

बैठक में जापानी इंसेफेलाइटिस (JE) रोग के बारे में जानकारी दी गई कि यह एक वायरल जूनोटिक रोग है, जो क्यूलेक्स मच्छर द्वारा फैलता है और मस्तिष्क की सूजन का कारण बनता है। यह वायरस सूअरों, पक्षियों व अन्य जानवरों में पाया जाता है और संक्रमित मच्छर के माध्यम से मनुष्यों में फैलता है।

साल 2025 में जिले में जापानी इंसेफेलाइटिस का एक केस चिन्हित हुआ है, जिसके दृष्टिगत जिलाधिकारी ने निर्देश दिए कि—

  • सुअर बाड़ों को आबादी क्षेत्र से दूर रखा जाए,
  • झाड़ियों की कटान और एंटी लार्वा का छिड़काव नियमित कराया जाए,
  • टीकाकरण और जनजागरूकता अभियान को और प्रभावी बनाया जाए।

डोर-टू-डोर सर्वे की सराहना, कमियों पर असंतोष

अभियान के दौरान आशा कार्यकर्ताओं द्वारा घर-घर सर्वे का कार्य सराहनीय पाया गया, हालांकि फरीदपुर क्षेत्र में अपेक्षाकृत कम प्रगति दर्ज की गई।
जिलाधिकारी ने नामित नोडल अधिकारियों से ग्रामों के निरीक्षण की जानकारी ली। विकासखंड मझगवां की रिपोर्ट पर असंतोष व्यक्त करते हुए जिलाधिकारी ने निर्देश दिया कि कार्यों को धरातल पर प्रभावी ढंग से लागू कराया जाए।


उथले हैंडपंप चिन्हित कर प्रचार-प्रसार के निर्देश

बैठक में निर्देश दिए गए कि सभी उथले हैंडपंपों की पहचान कर गांवों में प्रचार-प्रसार किया जाए कि ऐसे हैंडपंपों का पानी पीने योग्य नहीं है। इन्हें केवल नहाने या कपड़े धोने के कार्यों में प्रयोग किया जा सकता है।


निरीक्षण में लापरवाही पर नाराजगी

समीक्षा के दौरान पाया गया कि नामित नोडल अधिकारियों द्वारा आवंटित ग्रामों के सापेक्ष निरीक्षण कार्य कम किया जा रहा है। इस पर जिलाधिकारी ने नाराजगी जताते हुए निर्धारित लक्ष्य के अनुरूप निरीक्षण पूर्ण करने के निर्देश दिए।


नगरीय क्षेत्र में एंटी लार्वा छिड़काव के निर्देश

जिलाधिकारी ने नगर स्वास्थ्य अधिकारी को नगरीय क्षेत्र में एंटी लार्वा का छिड़काव कराने और सफाई कार्य को प्राथमिकता देने के निर्देश दिए। उन्होंने कहा कि जनपद पीलीभीत के ग्राम रसायखानपुर में डेंगू के मरीज पाए जाने से सबक लेते हुए बरेली में पहले से ही सतर्कता बरती जाए ताकि ऐसी स्थिति यहां न उत्पन्न हो।


जिलाधिकारी का संदेश

जिलाधिकारी अविनाश सिंह ने कहा कि—

“संचारी रोगों की रोकथाम में हर विभाग की भूमिका अहम है। सभी अधिकारी अपने दायित्वों का निर्वहन ईमानदारी से करें ताकि जनपद में कोई भी महामारी जैसी स्थिति न उत्पन्न हो।”


बैठक में उपस्थित अधिकारीगण :
मुख्य चिकित्साधिकारी डॉ. विश्राम सिंह, नगर स्वास्थ्य अधिकारी, स्वास्थ्य विभाग के अधिकारीगण तथा नामित नोडल अधिकारी उपस्थित रहे।

slot thailand