Oplus_131072

खैरथल-तिजारा, 8 अक्टूबर। जिला कलक्टर (भू.अ.) खैरथल-तिजारा किशोर कुमार ने आदेश निकालकर पटवारी भूपेश यादव, पदस्थापित पं०ह० झिवाणा, तहसील टयूकड़ा, के विरुद्ध आमजन द्वारा लगातार भ्रष्टाचार की शिकायतें प्राप्त होने पर राजस्थान सिविल सेवा (वर्गीकरण, नियंत्रण एवं अपील) नियम 1958 के नियम-16 के तहत विभागीय कार्यवाही विचाराधीन है जिसके कारण उन्हें नियम-13 के तहत तत्काल प्रभाव से निलंबित किया। निलंबन अवधि में भूपेश यादव का मुख्यालय तहसीलदार कार्यालय मुण्डावर निर्धारित किया गया।

slot thailand