टोबैको फ्री यूथ कैंपियन 3.0 पोस्टर का जिला कलेक्टर ने किया विमोचन
खैरथल-तिजारा, 14 अक्टूबर। जिला कलेक्टर किशोर कुमार की अध्यक्षता में जिला सचिवालय खैरथल-तिजारा में साप्ताहिक समीक्षा बैठक का आयोजन किया गया।
बैठक के दौरान जिला कलक्टर ने पिछली जनसुनवाई में आए परिवादों की समीक्षा, सम्भावित मौसमी बीमारियों की रोकथाम, बिजली, पानी सार्वजनिक आवश्यक सेवाओं की सूचारू रूप से आपूर्ति, केंद्र एवं राज्य की विभागीय फ्लैगशिप योजना एवं समीक्षा बैठकों की अनुपालना रिपोर्ट, सम्पर्क पोर्टल की वर्तमान स्थिति एवं प्रगति की विभागवार समीक्षा की। इस दौरान उन्होंने टोबैको फ्री यूथ कैंपियन 3.0 के पोस्टर का विमोचन कर अधिकारियों को इस संबंध में युवाओं को जागरूक करने के निर्देश दिए। उन्होंने अधिकारियों को कोटपा एक्ट के तहत कार्यवाही कर अधिक से अधिक चालान करने के निर्देश दिए ताकि शिक्षा परिषद के आसपास तंबाकू के उत्पादों की बिक्री ना हो। उन्होंने विभाग द्वारा निर्धारित लक्ष्य को पूर्ण करते हुए अधिक से अधिक लोगों को जागरूक करने के निर्देश दिए।
उन्होंने सभी संबंधित विभागों को अपने विभाग से संबंधित फ्लैगशिप को सही ढंग से पूर्ण करने के निर्देश दिए, उन्होंने पीएम सूर्य घर योजना, पीएम स्वनिधि योजना, मुख्यमंत्री मंगला पशु बीमा योजना सहित विभिन्न विभागों की फ्लैगशिप योजनाओं की प्रगति की समीक्षा कर आवश्यक दिशा निर्देश दिए।
उन्होंने चिकित्सा अधिकारियों को निर्देशित किया कि मौसम में बदलाव को देखते हुए जिले में ओपीडी संख्या की जानकारी लेते हुए मौसमी बीमारियों के रोकथाम के लिए उपयुक्त उपाय सुनिश्चित करें। उन्होंने बीमारियों की रोकथाम की निरन्तर मॉनिटरिंग करते हुए अस्पतालों में सुविधाऐं बढाने, मरीजों को सरकारी योजनाओं का लाभ देने के निर्देश दिए।
बैठक के दौरान अतिरिक्त जिला कलेक्टर शिवपाल जाट, कोषाधिकारी सुरेश कुमार बंसल, अधीक्षण अभियंता पीएचईडी धर्मवीर यादव, उपनिदेशक पशुपालन विभाग हवा सिंह जाट, सहायक अभियंता बिजली विभाग दिनेश भड़ाना, एसीएफ वन विभाग संजय चैधरी, पुलिस, राजीविका, बिजली, कृषि, वन, शिक्षा, सहित अन्य विभाग के अधिकारी मौजूद रहे।
