Danny, the messiah of farmers and national vice president of Bharatiya Kisan Union ‘Swaraj’, was under house arrest by the police

किसान बिल के विरोध में चल रहे किसान आन्दोलन के 6 माह पूरे होने पर उत्तरप्रदेश के किसानों के मसीहा और भारतीय किसान यूनियन””स्वराज””के राष्ट्रीय उपाध्यक्ष श्री आदर्श मिश्रा उर्फ़ डैनी भैया को पुलिस प्रशाशन ने किया उनके ग्रह जनपद एटा के घर मे ही नजरबन्द ,आज उन्होंने अपने सैकड़ों किसान साथियों के साथ एटा जिला प्रशासन को ज्ञापन देने का एलान किया था, इसी को लेकर घबराए जिला प्रशासन ने आदर्श मिश्रा उर्फ डैनी भैया को घर पर ही नजरबन्द कर दिया। किसान बिल के विरोध मै चल रहे किसान आन्दोलन के 6 माह पूरे होने पर आज भारतीय किसान यूनियन स्वराज के बैनर तले आदर्श मिश्रा उर्फ डैनी भैया राष्ट्रीय उपाध्यक्ष के नेतृत्व मै सैकड़ों किसान साथियों ने एटा जिला प्रशासन को ज्ञापन देने का एलान किया था,जिसको लेकर एटा जिला प्रशासन ने हमे घर पर ही नजरबंद कर दिया जैसे ही मेरे किसान साथियों को मेरे नजरबंद की सूचना हुई वैसे ही उनके आवास के बाहर किसान समर्थक और उनके सुभ चिंतकों व मिलने वालों का कोरोना गाइड लाइन का पालन करते हुए उनके आवास पर ही इकट्ठा होना शुरू हो गए तो जिला प्रशाशन ने सैकड़ों लोगों को आते देख दबाब में आ गया और जिला प्रशाशन को झुकना पड़ा और मेरे घर के बाहर ही सदर तहसील के एसडीएम अबुल कलाम और ,शहर कोतवाल प्रभारी,गोदाम चौकी इंचार्ज, सुनहरी नगर चौकी इंचार्ज सहित भारी पुलिस बल के साथ मेरे घर आकर हमसे सौहाद्र पूर्वक वार्ता की ओर हमसे घर के बाहर ही ज्ञापन लिया गया जिसमें हमारे किसान संगठन- भारतीय किसान यूनियन””स्वराज”” ने मान्यनीय राष्ट्रपति महोदय और प्रधानमंत्री महोदय से देश के किसानों के हित में 5 मांगों को स्वीकार करने का अनुरोध किया है। इस अवसर पर मेरे साथ मेरे किसान साथी हरेंद्र मोहन सारस्वत,पुष्पेंद्र सिंह, सोनू चतुर्वेदी,गोपाल शर्मा,सोनू गुप्ता सहित सैकड़ों लोगों ने समर्थन दिया है ।

रिपोर्ट- आर.बी.द्विवेदी एटा।

By Monika

Přesný čas vaření třešňových Jak rozmrazit maso za hodinu:
slot thailand