
नए कमिश्नर भूपेंद्र एस. चौधरी की पहली बड़ी बैठक
बीडीए अधिकारियों को दिए समयबद्ध और पारदर्शी विकास कार्यों के निर्देश
बरेली। बरेली मंडल के नए कमिश्नर भूपेंद्र एस. चौधरी ने पदभार संभालने के बाद शनिवार को बरेली विकास प्राधिकरण (बीडीए) के अधिकारियों के साथ अपनी पहली अहम बैठक की। इस बैठक में उन्होंने चल रही परियोजनाओं की समीक्षा की और भविष्य की योजनाओं पर दिशा-निर्देश दिए।

बैठक के दौरान बीडीए के उपाध्यक्ष डॉ. ए. मनिकंडन ए ने प्राधिकरण की वर्तमान योजनाओं, प्रोजेक्ट्स और उनकी प्रगति के बारे में विस्तार से जानकारी प्रस्तुत की। उन्होंने बताया कि किस तरह से विभिन्न विकास कार्यों को आगे बढ़ाया जा रहा है और आने वाले प्रोजेक्ट्स की रूपरेखा क्या होगी।

कमिश्नर चौधरी ने अधिकारियों को स्पष्ट निर्देश दिए कि सभी परियोजनाओं को तय समय-सीमा में पूरा किया जाए और काम की गुणवत्ता से कोई समझौता न हो। उन्होंने कहा कि विकास कार्यों में पारदर्शिता और जनता की सुविधाओं को प्राथमिकता देना सबसे बड़ा लक्ष्य होना चाहिए।

उन्होंने विशेष रूप से लैंड बैंक बढ़ाने पर जोर दिया ताकि भविष्य के विकास कार्यों के लिए पर्याप्त भूमि का संग्रह और उसका सही उपयोग किया जा सके। साथ ही उन्होंने यह भी कहा कि हर परियोजना की निरंतर निगरानी होगी और तय समय में काम पूरा करना प्राथमिकता रहेगी, जिससे आम नागरिकों को किसी प्रकार की असुविधा न हो।

बैठक में मौजूद वरिष्ठ अधिकारियों को संबोधित करते हुए कमिश्नर ने कहा कि प्रशासनिक प्रक्रिया को सरल और जनता के अनुकूल बनाया जाए। उन्होंने यह भी जोड़ा कि विकास कार्यों में गति लाना और गुणवत्ता बनाए रखना दोनों ही जरूरी हैं, ताकि बरेली के नागरिकों को बेहतर सुविधाएं मिल सकें।