एससीईआरटी दिल्ली के निर्देशानुसार मनाए जा रहे विद्यांजलि उत्सव के अंतर्गत
किलोकरी विलेज क्लस्टर का विद्यांजलि उत्सव शहीद हेमू कालाणी सर्वोदय बाल विद्यालय लाजपत नगर में अत्यंत उत्साह एवं उमंग से मनाया गया। इस कार्यक्रम की मुख्य अतिथि श्रीमती ए. श्रीजा आई ई सी (इकोनॉमिक एडवाइजर, शिक्षा मंत्रालय भारत सरकार )थीं। विशिष्ट अतिथि के रूप में दिल्ली विद्याँजलि स्टेट नोडल ऑफिसर डॉ मनीषा तनेजा थीं। अन्य अतिथियों में एस सी मीणा (जिला प्रोग्राम अधिकारी/ डीडीई दक्षिण पूर्व, दिल्ली तथा डीयूआरसीसी डॉ नानकचंद तथा समग्र शिक्षा दक्षिण पूर्व दिल्ली के सभी सीआरसीसी थे।
सर्वप्रथम मुख्य अतिथि एवं अन्य अतिथियों के आगमन पर एन सी सी के कैडेट्स ने उनको सलामी दी तथा उनका स्वागत पौध देकर और स्प्रैड स्माइल्स फाउंडेशन की ओर इको फ्रैंडली स्मृति चिन्ह भेंट कर किया गया।कार्यक्रम की शुरुआत दीप प्रज्वलन से हुई। उसके बाद सी आर सी सी अर्चना शर्मा ने अपने क्लस्टर में विद्यांजलि कार्यक्रम की प्रगति पर एक रिपोर्ट वीडियो क्लिप के साथ पेश किया।
उसके बाद स्प्रैड स्माइल्स फाउंडेशन के ओर से कार्यक्रम में शामिल सभी विद्यालयों के विद्यांजलि इंचार्ज को 22 सीलिंग फैन का वितरण किया गया। तत्पश्चात कार्यक्रम में आए सभी सभी एन जी ओ और वॉलेंटियर्स विद्यांजलि कार्यक्रम में उनके योगदान के लिए उनको प्रमाण पत्र देकर सम्मानित किया गया ।
उसके बाद मुख्य अतिथि श्रीजा मैडम और एस सी ई आर टी से डॉ मनीषा तनेजा ने क्लस्टर के स्कूलों में हो रही गतिविधियों को सराहा जिसमें जी बी पंत सर्वोदय बाल विद्यालय श्रीनिवासपुरी को पूरे देश में सर्वाधिक गतिविधि आयोजित करने पर बधाई दी साथ ही अन्य विद्यालयों को को ज्यादा से ज्यादा गतिविधि आयोजित करने के लिए प्रेरित किया। उन्होंने एन जी ओ स्प्रेड स्माइल फाउंडेशन की विद्यांजलि कार्यक्रम में सक्रिय भागीदारी के लिए भूरी भूरी प्रशंसा की। अंत में कार्यक्रम में पधारने के लिए सी आर सी सी अर्चना शर्मा ने सबका आभार जताया । इस कार्यक्रम को सफल बनाने में सी आर सी सी अर्चना शर्मा मैडम और उनकी टीम के साथ साथ, स्प्रैड स्माइल्स फाउंडेशन के सचिव अफहाम आलम, कोषाध्यक्ष फरहत परवीन,फरीद बेग, शोएब और जी बी पंत सर्वोदय बाल विद्यालय के मिन्हाज आलम , सुमंत कुमार एवं शहीद हेमू कालाणी विद्यालय के सभी स्टाफ का महत्वपूर्ण योगदान रहा।

slot thailand