Chitrakoot: District Panchayat is doing illegal recovery in Bharatkup town of the district

माननीय मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ जी ने भ्रष्टाचार मुक्त प्रदेश बनाने की बड़े बड़े वादे करते हैं लेकिन जमीनी हकीकत कुछ और है
भरतकूप में व्यापारीयों के जिला पंचायत टैक्स जमा करने के बाद भी नोटिस जारी कर रहे हैं जिला पंचायत कर्वी चित्रकूट
और वही छोटे दुकानदार जैसे पान की गुमटी आदि में अवैध वसूली का मामला सामने आया है
जब व्यापारियों ने अपनी समस्या रखी और इसका विरोध किया तो जिला पंचायत से आए हुए कर्मचारी बिना किसी जवाब के भागते नजर आए
आखिर जिला पंचायत किसके सह पर अवैध वसूली कर रही है।
क्या यही है उत्तर प्रदेश भ्रष्टाचार मुक्त शासन

जिला संवाददाता ओम प्रकाश

By Monika

Var finns de tre skillnaderna mellan kvinnor med Hitta bokstäverna B Endast 1 IQ-test: Hitta Endast personer Endast en IQ-test: Hitta 3 skillnader i en bild av en student IQ-test: Hitta
slot thailand