कुंवर गांव । कांवड़ियों के लिए निःशुल्क प्राथमिक उपचार एवं औषधि वितरण के लिए कुंवर गांव कस्बे में हनुमान मंदिर के पास शिविर का आयोजन किया गया ।


शिविर में बदायूं से पहुंचे ड्रग्स इंस्पेक्टर लवकुश प्रसाद , खाद्य सहायक आयुक्त सीएल यादव , कैमिस्ट एसोसिएशन बदायूं के शिव स्वरूप गुप्ता का कुंवर गांव मेडीकल एसोसिएशन टीम ने फूल मालाओं से स्वागत

किया । शिविर में जल लेकर आ रहे भोले भक्तों को निशुल्क ओ आर एस घोल के पैकेट व दवाओं का वितरण किया गया घायल कांवड़ियों का प्राथमिक उपचार किया गया । इस मौके पर अजय सक्सेना , डॉ

विनीत जौहरी ,नवी अहमद , डॉ इस्तखार अहमद,अमर गुप्ता , देवेन्द्र शर्मा , सहित मेडीकल संचालक मौजूद रहे ।

Oplus_131072
Zahrádkáři, jak zakopat kládu
slot thailand