बदायूं। सुंदर नगर कॉलोनी मंडी समिति थाना सिविल लाइन में एक पिल्ले को मुकेश नामक व्यक्ति द्वारा ईंटों से कुचल कर मारने पर पशु प्रेमी विकेंद्र शर्मा ने थाने में जो तहरीर दी थी। उसे मंडी चौकी इंचार्ज ने बदलवा कर किसी दीपक नाम के व्यक्ति द्वारा तहरीर दिलवा कर पशु क्रूरता निवारण अधिनियम की धारा में मुकदमा पंजीकृत किया। विकेंद्र का कहना है कि इसमें भारतीय दंड संहिता की धारा 429 भी लगनी थी लेकिन नहीं लगी तथा पुलिस ने इस केस को खत्म करने के लिए ही तहरीर को बदलवाया है। विकेंद्र शर्मा इस केस में सभी साबूतों के साथ उच्च अधिकारियों से तहरीर बदलने के मामले को लेके शिकायत करेंगे।

slot thailand