बदायूँ। कस्बा सैदपुर के नूरी रज़ा स्कूल में प्रधानमंत्री जन आरोग्य योजना के तहत स्वास्थ्य विभाग की ओर से आयोजित कैम्प में आयुष्मान कार्ड बनाये गए।
गुरुवार को कस्बा सैदपुर के नूरी रजा स्कूल में लगे कैम्प में स्वास्थ्य विभाग की टीम द्वारा 986 कार्ड धारकों की केबाईसी किये जाने का लक्ष्य रखा गया है।जिसके तहत आयुष्मान भारत प्रधानमंत्री जन आरोग्य योजना के तहत स्वास्थ्य विभाग की ओर से लगे कैम्प में 250 लोगों को ही सरकारी योजना का लाभ मिल पाया है।टीम द्वारा प्राप्त जानकारी के आधार पर पूर्व में बनाई गई लिस्ट में अधिकतर लोगों के नाम पते व मोबाइल नम्वर गलत होने की वजह से केबाईसी नहीं हो पा रही है।इसके अलावा कुछ लोगों की मौत हो चुकी है जबकि काफ़ी लोग अन्य राज्यों में रह रहे है।जिसके कारण लक्ष्य पूरा करने में दिक्कत आ रही है।इस सम्बन्ध में सीएचसी प्रभारी डॉ फिरासत हुसैन ने बताया कि फ़िलहाल 986 कार्डधारकों की केबाईसी कराई जा रही है।अभी अधिकतर लोग कार्ड बनाने से रह बंचित गए है।इसको लेकर उच्चअधिकारियों को अवगत कराया दिया गया है। इस मौके पर प्रधानाचार्य एसएच कुरैशी, ज़ेबा कमाल, शिव कुमार, प्रमोद कुमार सीएचओ ईशान कुमार मौजूद रहे।

Cum să recunoști De ce simplul "îmi pare rău" nu este
slot thailand