ऊझानी। ग्रामीण पत्रकार एसोसिएशन के बैनर तले ग्रामीण पत्रकारों ने कछला गंगा घाट पर साफ सफाई की। गंगा जमुनी तहजीब की मिसाल बने संगठन के दो मुस्लिम पदाधिकारियों द्वारा स्वच्छता अभियान में बढ़-चढ़कर हिस्सा लेने की घाट पर मौजूद श्रद्धालुओं में काफी चर्चा रही। ग्रामीण पत्रकार एसोसिएशन की जिला कार्यकारिणी के पदाधिकारी व सदस्य गुरुवार को कछला गंगा घाट पहुंचे। पूर्व निर्धारित कार्यक्रम के अनुसार ग्रामीण पत्रकारों ने गंगा घाटों की साफ सफाई में योगदान दिया। सभी ने मिलकर घाटों के किनारों पर पॉलिथीन आदि कूड़ा करकट बीनकर इकट्ठा किया कूड़े के ढेरों को घाट से दूर गड्ढा खोदकर दबा दिया गया। वरिष्ठ पत्रकार हाजी मोहम्मद सगीर व आईएम खान को स्वच्छता अभियान में बढ़-चढ़कर भागीदारी करते तथा गंगा में डुबकी लगाते देख गंगा घाट पर मौजूद श्रद्धालु अचरज से देखने लगे। गंगा जमुनी तहजीब की मिसाल बने उक्त दोनों ग्रामीण पत्रकारों की लोगों में विशेष चर्चा रही। हाजी एम सगीर ने कहा कि गंगा का सभी समुदाय विशेष सम्मान करते हैं। गंगा का पाक जल सदियों से हर कौम को मुफीद बना हुआ है। इस अवसर पर जीपीए के जिला अध्यक्ष संजीव सक्सेना, जिला महामंत्री मुकेश वशिष्ठ, वरिष्ठ पत्रकार हरीश गुप्ता, हाजी मोहम्मद सगीर, आई एम खान, चंद्रपाल शर्मा, हृदेश तिवारी, सुनील मिश्रा, शारिक नसीरी एडवोकेट, अजय जौहरी आज प्रमुखता से मौजूद रहे।

Cum să recunoști De ce simplul "îmi pare rău" nu este
slot thailand