बदायूँ। बढ़ते कोरोनावायरस के खतरे को दृष्टिगत रखते हुए विभिन्न स्थानों पर स्वास्थ विभाग द्वारा शिविर लगाकर कोविड-19 टेस्ट किए जा रहे हैं। जिलाधिकारी दीपा रंजन ने रोडवेज बस स्टैंड, प्राइवेट बस स्टैंड, गांधी नेत्र चिकित्सालय एवं रेलवे स्टेशन पर आयोजित शिविर में पहुंच कर व्यवस्थाओं का जायजा लिया। उन्होंने एआरएम रोडवेज को निर्देश दिए कि बड़े-बड़े फ्लैक्स लगाकर शिविर का प्रचार प्रसार किया जाए, जिससे यात्रियों को शिविर के बारे में जानकारी हो सके और चालक-परिचालक भी यात्रियों को कोविड-19 टेस्ट शिविर के बारे में अवगत कराते हुए उनका टेस्ट अवश्य करवाएं। डीएम ने अपील की है कि सभी लोग कोविड-19 गाइडलाइन का पालन करें। मास्क लगाएं शारीरिक दूरी बनाए रखें एवं हाथों को नियमित धोते रहें। कोरोना के खतरे से स्वयं भी बचें एवं दूसरों को भी इससे बचने के उपाय साझा करे। इस अवसर पर अपर मुख्य चिकित्साधिकारी डाॅ0 अनिल कुमार, अन्य चिकित्सक मौजूद रहे।

Cum să recunoști De ce simplul "îmi pare rău" nu este
slot thailand