बदायूं।भारतीय हिन्दी सेवी पंचायत के तत्वावधान में दिनाँक 07 फरवरी 2021 को दोपहर 12 बजे एक वृहद काव्य गोष्ठी का आयोजन भारतीय स्टेट बैंक मार्ग, देववाणी मंदिर बिल्सी में होगा ।काव्य गोष्ठी में मुख्य अतिथि के रूप में भ्रष्टाचार मुक्ति अभियान के मुख्य प्रवर्तक हरि प्रताप सिंह राठोड़ उपस्थित रहेंगे । अध्यक्षता वरिष्ठ व ख्यातिलब्ध साहित्यकार डॉ नरेंद्र गरल करेंगे ।कार्यक्रम का संचालन प्रसिद्ध मंच संचालक व कवि पवन शंखधार करेंगे। कार्यक्रम में बदायूं और बिल्सी नगर के वरिष्ठ साहित्यकारों की सहभागिता रहेगी।यह जानकारी कार्यक्रम संयोजक व भारतीय हिंदी सेवी पंचायत के तहसील संयोजक कवि विष्णु असावा ने दी।

Či je módnym nápojom na
slot thailand