
सहसबान-प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के जन्मदिन पर बृहस्पतिवार को नगर के रामनिवास गुप्ता हॉस्पिटल में भाजपा कार्यकर्ताओं ने रक्तदान किया इसके साथ ही उनके दीर्घायु होने की कामना की जिला अध्यक्ष राजीव गुप्ता ने ब्लड बैंक में रक्तदान शिविर का आयोजन फीता काटकर किया साथ ही रक्तदान करने वाले कार्यकर्ताओं का हौसला बढ़ाया शिविर में एक दर्जन से अधिक
कार्यकर्ताओं ने रजिस्ट्रेशन कराया इस अवसर पर जिला अध्यक्ष राजीव गुप्ता ने कहा कि रक्तदान से बड़ा कोई दान नहीं है। इससे किसी जरूरतमंद की जिंदगी बचाई जा सकती है,इसके लिए सभी युवाओं को आगे आना चाहिए वरिष्ठ भाजपा नेता मयंक गुप्ता ने कहा रक्तदान करने से कई बीमारियों को दूर किया जा सकता है, इससे शरीर भी स्वस्थ रहता है। नियमित रूप से रक्तदान करने से हृदय संबंधी जोखिम कारक भी काम हो सकते हैं, नियमित रक्तदान से आपके रक्त की चिपचिपाहट कम होने से रक्त का थक्का जमने दिल का दौरा पढ़ने या स्ट्रोक होने की संभावना कम हो जाती है, अनुज माहेश्वरी ने कहा रक्तदान महादान है ।रक्तदान करने से मन स्वस्थ रहता है ।रक्तदान से कई लोगों की जिंदगियां बचाने का काम भी करते हैं। इस मौके पर चिकित्सा प्रभारी प्रशांत त्यागी, डॉ आदित्य गुप्ता, डॉ अभिनव गुप्ता,पियूष महेश्वरी, आदर्श सक्सेना, चौधरी पुत्तन आजाद, सुभाष गोड, सचिन शर्मा,अबीर सक्सेना यदि भारी तादाद में लोग उपस्थित रहे।
