भूपेंद्र एस. चौधरी ने संभाला बरेली के कमिश्नर पद का चार्ज

2009 बैच के यूपी कैडर के आईएएस अधिकारी भूपेंद्र एस. चौधरी ने हाल ही में बरेली मंडल के कमिश्नर (Divisional Commissioner, Bareilly) का चार्ज संभाला । भूपेंद्र एस चौधरी का जन्म 27 जून 1980; को हुआ और बाह मूल निवासी अमेठी (UP)।के है इससे पहले राज्य के खाद्य एवं रसद (Food & Civil Supplies) विभाग के आयुक्त रहे और सचिव स्तर के साथ कई जिलों में जिलाधिकारी के रूप में रह चुके हैं।। बरेली पहुंचने पर सर्किट हाउस में जिलाधिकारी अविनाश सिंह और मुख्य विकास अधिकारी देवयानी ने उन्हें बुके भेंट कर स्वागत किया। अधिकारियों व कर्मचारियों ने भी उनका गर्मजोशी से अभिनंदन किया।

चार्ज संभालने ही कमिश्नर भूपेंद्र एस. चौधरी ने स्पष्ट किया कि उनकी प्राथमिकता जनता की समस्याओं का समाधान होगा। उन्होंने कहा कि अब फरियादियों को अपनी शिकायतों के निस्तारण के लिए दफ्तरों के चक्कर नहीं काटने पड़ेंगे, बल्कि शिकायतों का समयबद्ध और पारदर्शी निस्तारण कराया जाएगा।

उन्होंने कहा कि सरकार द्वारा संचालित मुख्यमंत्री की प्राथमिकता वाली योजनाओं और जनकल्याणकारी विकास कार्यों को तेज गति से आगे बढ़ाना उनकी पहली जिम्मेदारी होगी। शिक्षा, स्वास्थ्य, सड़क, पेयजल और स्वच्छता जैसे बुनियादी ढाँचों के साथ-साथ जन उपयोगी योजनाओं की गुणवत्ता और प्रगति की सख्त मॉनिटरिंग की जाएगी।

कमिश्नर ने कहा कि शासन की मंशा के अनुरूप पारदर्शिता, जवाबदेही और बेहतर कार्य संस्कृति स्थापित करना उनकी कार्यशैली का हिस्सा रहेगा। साथ ही उन्होंने अधिकारियों को निर्देश दिया कि जनसुनवाई की व्यवस्था को मजबूत किया जाए और आम जनता की समस्याओं का समाधान प्राथमिकता पर हो।

slot thailand