Bareilly: Now the criminals are not well, the Shishgarh police is selectively feeding the jail air

बरेली के थाना शीशगढ़ पुलिस की कार्यवाही से चोर, उचक्के और अपराध करने वाले , फरार वारंटी , मनचले युवक, आशिक मिजाज प्रेमी , गौ तस्कर , सब थर्रा उठे हैँ ! एक ,एक अपराध करने वाले अपराधी को थाना शीशगढ़ पुलिस चुन-चुन कर जेल की हवा खिला रही है, आपको बताते चलें कि थाना शीशगढ़ पुलिस ने इस वक्त अपराधियों के खिलाफ विशेष अभियान चलाया हैँ और थाना शीशगढ़ के प्रभारी निरीक्षक विनोद कुमार की कार्रवाई के भय और डर से अमन में खलल डालने वाले खुराफाती थाना क्षेत्र को छोड़ने को मजबूर हो चुके हैं अपराधियों के खिलाफ लगातार ताबड़तोड़ कार्यवाही से क्षेत्र में पुलिस की भली भूरी प्रशंसा हो रही है
उल्लेखनीय हो कि थाना शीशगढ़ पुलिस ने अपने आला अधिकारियों के दिशा निर्देश पर चमत्कार दिखाना चालू कर दिया , थाना शीशगढ़ पुलिस ने अपराधियों के विरुद्ध अभियान चला रखा हैं और आज इसी क्रम में अपनी कामयाबी में महारत हासिल करते हुए थाना शीशगढ़ के होनहार एवं तजुर्बाकार पुलिस के दरोगा हर किशोर मौर्य ने अपनी टीम के कॉन्स्टेबल अमरीश शर्मा , कुलदीप कुमार , रिंकू कुमार , अबतार भाटी के साथ जाफर पुर के चांद बाबू पुत्र अतीक , नदीम पुत्र गब्दू निवासी जाफर पुर थाना शीशगढ़ को एक नाजायज तमंचा , दो जिंदा कारतूस , नाजायज चाकू के साथ गिरफ्तार कर जेल भेज दिया , प्रभारी निरीक्षक शीशगढ़ विनोद कुमार का कहना है कि भविष्य में भी इसी तरह की कार्यवाही होती रहेंगी !

बरेली से नंदकिशोर की रिपोर्ट

By Monika

आपके जीवन को बेहतर और प्रभावी बनाने के लिए यहां हम लाये हैं कुछ खास टिप्स और उपाय। हमारे लाइफहैक्स और रसोई खुशबूदार खाना बनाने के संदेश आपके लिए ज़रूर उपयोगी होंगे। हम ओगरोड से जुड़ी महत्वपूर्ण जानकारी भी प्रदान करते हैं, जिससे आप एक स्वस्थ और सुंदर पौधों का ख्याल रख सकें। हम आपको नई और रो 2025 के 08/17/19 तक उत्तरी तटीय आंध्र प्रदेश के मुख्यमंत्री का एपी चेम्बर्स: दो स्लैब जीए की 2025/08/17 वैज्ञानिक ई। कोलाई: भारतीय बैक्टरिया (हिंदी/अंग्रेजी) हमारी वेबसाइट पर हम आपको जीवन के हैक, रसोईघर और बागवानी के बारे में मददगार लेख प्रदान करते हैं। हम आपको सरल और प्रभावी तरीके से अपने दिनचर्या को सुधारने के उपाय बताते हैं ताकि आप स्वस्थ और सुखी रह सकें। हमारी साइट पर आपको चयनित एंग्लो-हिंदी भाषा में उपयोगी जानकारी मिलेगी। इसके अलावा, हम बागवानी से संबं
slot thailand