Bareilly: Body of 4-year-old innocent found in river

सैदपुर हाकिन्स थाना इज्जतनगर से एक खबर सामने आ रही है जहां जानकारी के मुताबिक घर के बाहर खेलने गया चार वर्षीय मासूम का शव नदी में मिला
सैदपुर हाकिन्स थाना इज्जतनगर निवासी पप्पू का 4 वर्षीय बेटा काशी सोमवार की शाम घर के बाहर खेलते-खेलते गायब हो गया। परिजनों ने पुलिस को सूचना दी घर वालो ने बताया कि रात भर ढूंढने के बाद आज सुबह नदी में शव मिला है वही पुलिस मामले की जांच में जुट गई है।
जिसके बाद इज्जत नगर पुलिस बच्चे की तलाश में जुट गई परिजनों और पुलिस के द्वारा रात भर बच्चे को ढूंढते रहे लेकिन बच्चे का कोई पता नहीं चला। आज सुबह 5:30 बजे बच्चे का शव किला नदी में परिजनों को मिला पुलिस मामले की जांच में जुटी हुई है।

By Monika

slot thailand