बदायूं। अनुसूचित जाति,अनुसूचित जनजाति बेसिक शिक्षक महासभा शाखा के द्वारा डॉक्टर भीमराव अंबेडकर पार्क निकट जिला अस्पताल में शनिवार शाम की संविधान दिवस मनाया गया। जिसमें अनुसूचित जाति,अनुसूचित जाति बेसिक शिक्षक महासभा के पदाधिकारी एवं सदस्यगणों ने बाबा साहब की प्रतिमा पर पुष्प अर्पित कर माल्यार्पण किया।इस इस अवसर पर महासभा के जिलाध्यक्ष हरीश कुमार दिनकर ने अपने विचार व्यक्त किए उसके उपरांत महासभा के महामंत्री अनिल सागर एवं कोषाध्यक्ष जयदीप सिंह ने भी अपने विचार रखें महासभा के वरिष्ठ उपाध्यक्ष  प्रमोद कुमार एवं महेश कुमार, नरेश पाल सिंह, ओमपाल सिंह, महिला शिक्षिका एवं पदाधिकारी अंकिता अन्य काफी संख्या में शिक्षकों ने अपने विचार व्यक्त किए एवं बाबा साहब की प्रतिमा पर पुष्प अर्पित कर माल्यार्पण किया आपके संघर्षशील साथी हरीश कुमार दिनकर जिलाध्यक्ष अनिल सागर महामंत्री,जयदीप सिंह, कोषाध्यक्ष पदाधिकारी आदि मौजूद रहे।

Var finns de tre skillnaderna mellan kvinnor med Hitta bokstäverna B Endast 1 IQ-test: Hitta Endast personer Endast en IQ-test: Hitta 3 skillnader i en bild av en student IQ-test: Hitta
slot thailand