“भारत विकास परिषद” के तत्वाधान मे किया गया इस परिक्रमा में परिषद के पर्यावरण राष्ट्रीय सदस्य संजीव कुमार अग्रवाल ने परिषद के केंद्रीय प्रोग्राम में सीड वाल्स जस्ट थ्रो एंड गो में सभी सदस्यों की भागीदारी की

सराहना की और उन्होंने सभी सदस्यों से निवेदन किया कि यह प्रोग्राम निरंतर चलते रहना चाहिए अनुज श्रीवास्तव व अभय चौहान वित्त सचिव बाबा मोहन राम जागृति मंडल ने सब्जी मंडी से आम की भारी मात्रा में गुठली इकट्ठी करके संजीवनी तपोवन में रोपण की। डॉ नीरज झालानी के सौजन्य से कपड़े के थैलों का निशुल्क वितरण किया गया भारत विकास परिषद के सचिव अनिल सिंगल ने कहा अब हमें प्लास्टिक मुक्त भारत बनाना है वह थैली छोड़ो थैला पकड़ो। मंडल के सचिव

अर्जुन गुप्ता ने घरों में इस्तेमाल होने वाली प्लास्टिक की बोतलों का भी बहिष्कार करने का आह्वान किया । इसी क्रम में मुख्यमंत्री वृक्षारोपण महाअभियान -हरियालो राजस्थान ( एक पेड़ मां के नाम) अभियान में सहयोग देने का आह्वान किया। बाबा मोहन राम ट्रस्ट के अध्यक्ष श्री अमर भगत जी ने बाबा मोहन राम के राखी मेले के शुभ अवसर पर कार सेवक के रूप में सेवा देने का आह्वान किया । भारत विकास परिषद से बहन सुषमा यादव ने सभी को हरियाली तीज की शुभकामनाएं दी परिक्रमा में आए हुए सभी लोगों का आभार व्यक्त किया !परिक्रमा में प्रदीप भेड़ी व शिवकुमार अग्रवाल ने जलपान व्यवस्था , अन्नपूर्णा भंडार द्वारा चाय बिस्किट एवं पकोड़ों का बहुत ही सुंदर प्रबंध किया गया परिक्रमा एवं भंडारे का सुंदर आयोजन सौजन्य से – ब्रज लता शर्मा हर गोविंद शर्मा अतुल किशन शर्मा भिवाड़ी परिक्रमा में बाबा मोहन राम जागृति मंडल का विशेष सहयोग रहा ।

इस अवसर पर विकास रत्न सुरेंद्र यादव, राजकुमार सैनी, , विद्या गुसाई, धर्मवीर यादव, अवधेश यादव, कृष्णा, के के झा ,अनुप श्रीवास्तव, परिषद कोषाध्यक्ष एन के अग्रवाल , बृजेश गुप्ता, सविता सिंघल, नेहा गुप्ता, स्वाति गुप्ता, महिला प्रमुख साधना यादव, अनीता, पूनम शर्मा, ,सरिता ,पूजा,, हरिकिशन शर्मा अध्यक्ष भिवाड़ी व्यापार मंडल समिति, सत्यनारायण शर्मा,हरिप्रसाद गुप्ता , अशोक कोशिश, हेमंत जोशी, कमलेश झा, व शहर के काफी संख्या में श्रद्धालु उपस्थित रहे।
रिपोर्टर मुकेश कुमार शर्मा






