Aviation Minister held a press conference regarding the launch program going to be held in Bareilly, Kanpur

बरेली मंडल के व्यापारियों के साथ कार्यक्रम को सफल बनाने के लिए कर रहे है मीटिंग, कानपुर में 8 जनवरी को आयोजित होने वाले व्यापारी सम्मेलन को सफल बनाने के लिए प्रदेश के सभी मंडलों में कर रहे है व्यापारियों के साथ मीटिंग। बरेली पहुचे मंत्री नंद गोपाल नंदी ने बिपक्ष पर जमकर निशाना सादा मंत्री ने अखलेश यादव और राहुल गांधी को आड़े हाथों लेते हुए कहा एक पुरानी हास्य कहाबत है अगर कोई पूछे सबसे चालक बेटा तो मुलायम सिंह से पूछो जिसने अपने बाप की कमाई को किस प्रकार इस्तेमाल कर रहा है खुद कुछ नही किया, वही सबसे मूर्ख बेटे की बात करते हुए कहा राहुल गांधी की माँ से पूछो मूर्ख बेटा क्या होता है, नंदी ने कहा उन्होंने 5 साल फेसबुक और ट्विटर वीडियो गेम खेल कर गुज़ार दिए मस्त रहे , भगवान उनको सद्बुद्धि दे, वही उन्होंने कहा कि बरेली से जल्द ही प्रयागराज ,लखनऊ , गोरखपुर, बनारस के लिए फ्लाइट शुरू होगी ।


गुलरेज खान कि रिपोर्ट

By Monika

Zábavná výzva pro Jak upéct dokonalé sušenky: snadný recept, který „Hádanka pro ty, Který muž je Lovecké oči naleznou pouze leoparda: hádanka Jen opravdový
slot thailand