लगभग 10 दिन पहले कई शिकायतों के बाद ट्रांसफर किया गया था चर्चित सिपाही का

लेकिन अभी तक चर्चित सिपाही की रवानगी नही की रही है, जबकि अन्य सिपाहियों की रवानगी की कर दी गई

सहसवान थाने से मलाई मारने को रुका पड़ा है चर्चित सिपाही जो नगर में बना है, चर्चा का विषय

इससे पहले भी दातागंज कोतवाली में तैनात था यह सिपाही वहां भी कई विवादों में फंसा था यह सिपाही

दातागंज कोतवाली में तैनाती के दौरान आईजी से शिकायत के बाद इसका सहसवान कोतवाली में स्थानांतरण कर दिया गया था

जहां से शिकायतों के बाद थाना कोतवाली में ट्रांसफर कर दिया गया लेकिन अभी तक इस सिपाही की रावनगी नहीं हो पा रही है