
बरेली में जल्द शुरू होगा रायफल क्लब, खिलाड़ियों में खुशी की लहर
जिलाधिकारी, महापौर व कार्यकारिणी समिति की बैठक में लिया गया निर्णय
बरेली, 31 जुलाई 2025
बरेली के खिलाड़ियों के लिए बड़ी खुशखबरी है। वर्षों से बंद पड़ा रायफल क्लब अब जल्द ही फिर से संचालन में लाया जाएगा। इस संबंध में आज जिलाधिकारी अविनाश सिंह और महापौर डॉ. उमेश गौतम की अध्यक्षता में कलेक्ट्रेट सभागार में एक महत्वपूर्ण बैठक आयोजित की गई, जिसमें कार्यकारिणी समिति के सदस्य और संबंधित अधिकारी भी उपस्थित रहे।

🏢 भव्य शूटिंग रेंज तैयार, संचालन में थी देरी
बैठक में अवगत कराया गया कि स्मार्ट सिटी योजना के अंतर्गत रायफल क्लब में अत्याधुनिक सुविधाओं से युक्त भव्य बिल्डिंग और विभिन्न दूरी की शूटिंग रेंज का निर्माण पूरा हो चुका है, लेकिन संचालन में कुछ तकनीकी कारणों से देरी हो रही थी। अब सभी पक्षों की सहमति से रायफल क्लब के संचालन को पुनः प्रारंभ करने का निर्णय लिया गया है।
🗣️ महापौर बोले – खिलाड़ियों के लिए क्लब हो सुलभ
महापौर डॉ. उमेश गौतम ने कहा, “रायफल क्लब का संचालन कार्यकारिणी समिति के माध्यम से ही होना चाहिए। क्लब को खिलाड़ियों के लिए न्यूनतम शुल्क पर खोला जाए ताकि अधिक से अधिक युवा लाभान्वित हो सकें।” उन्होंने यह भी कहा कि वर्तमान में जो कमियाँ महसूस की जा रही हैं, उन्हें स्मार्ट सिटी या रायफल क्लब द्वारा निकट भविष्य में दूर कर लिया जाएगा।

🎯 एजेंसी के बजाय समिति से हो संचालन
कार्यकारिणी समिति के सदस्यों ने स्पष्ट किया कि रायफल क्लब की जमीन, भवन और हथियार सभी क्लब के ही हैं, इसलिए इसका संचालन किसी निजी एजेंसी को न देकर समिति को ही सौंपा जाए। भविष्य में नगर निगम के सहयोग से क्लब को और आधुनिक सुविधाओं से सुसज्जित किया जाएगा।
🔍 जिलाधिकारी ने किया निरीक्षण का आश्वासन
बैठक के अंत में जिलाधिकारी अविनाश सिंह ने कहा कि कार्यकारिणी समिति के साथ क्लब का शीघ्र निरीक्षण किया जाएगा और आवश्यक प्रक्रिया पूरी कर रायफल क्लब के संचालन की कार्रवाई जल्द प्रारंभ की जाएगी।

👥 बैठक में ये अधिकारी व सदस्य रहे उपस्थित:
- नगर आयुक्त – संजीव कुमार मौर्य
- अपर जिलाधिकारी नगर – सौरभ दुबे
- नगर मजिस्ट्रेट – अलंकार अग्निहोत्री
- अपर नगर आयुक्त, उप जिलाधिकारी सदर
- जिला सचिव – कमल सेन
- भवन सचिव – धीरज सिंह
- कार्यालय सचिव – केपी त्रिपाठी
- कोच/संरक्षक – आदेश कुमार दीक्षित
- कार्यकारिणी सदस्य – जगजीत सिंह जुनेजा, दिलीप कुमार
📢 खिलाड़ियों का उत्साह चरम पर
इस निर्णय के बाद जनपद के खिलाड़ियों में उत्साह की लहर दौड़ गई है। उन्हें अब अभ्यास के लिए एक सुरक्षित और सुव्यवस्थित प्लेटफॉर्म मिलेगा, जिससे वे राष्ट्रीय और राज्य स्तरीय प्रतियोगिताओं में भाग लेकर जनपद का नाम रोशन कर सकेंगे।