
सहसबान-आज रविवार को कोतवाली प्रांगण में नवरात्रि एवं राम बारात को लेकर पीस कमेटी की बैठक आयोजित की गई बैठक का आयोजन सीओ कर्मवीर सिंह के नेतृत्व में किया गया आगामी त्यौहारों को दृष्टिगत रखते हुए दोनों समुदाय के प्रतिनिधियों को त्योहारों के दौरान शांति बनाए रखने का निर्देश दिया गया अफवाहों पर विवादों से दूर रहने की अपील की थाना प्रभारी राजेंद्र बहादुर सिंह ने कहा संदिग्ध

गतिविधि की सूचना तत्काल कोतवाली पुलिस को देने का आग्रह किया सभी लोगों से शांति व्यवस्था बनाए रखने में प्रशासन का सहयोग करने की अपील की बैठक में लोगों ने भी अपने विचार रखे और प्रशासन को सहयोग का भरोसा दिलाया। इस दौरान पूर्व युवा मोर्चा जिला अध्यक्ष अनुज महेश्वरी, अवढर शर्मा, चौधरी पुत्तन आजाद, आदर्श सक्सेना, सचिन शर्मा, बॉबी महेश्वरी सहित नगर के सभासद गढ़ एवं ग्राम प्रधान उपस्थित रहे।
