सहसबान- दंहगबा कस्बे मे चल रहे माधव किसान मेला ब नुमाइश में गुरुवार को भव्य राम बारात निकाली गयी जिसमे दर्जन भर से अधिक झाकियां निकाली गई जिसमे महिलाओ ने छतों से पुष्प वर्षा की
कस्बा दंहगबा मे चल रहे माधव किसान मेला व नुमाइश मे गुरुवार को भव्य राम बारात निकाली गयी जिसमे दर्जन भर से अधिक झाकियां थी राम बारात को देखने के लिए दूर दराज से बच्चो महिलाओं व पुरुषो ने बारात का आनन्द लिया

झाकियों मे मां दुर्गे,श्री गणेश,शंकर पार्बती,राम,लक्ष्मन,सीता,हनुमान, चट्टी चट्टा, श्रीराम मन्दिर, केदारनाथ मन्दिर की झांकियां मुख्य रुप से आकर्षण का केन्द्र रही इसके अलावा काली मां,शंकर जी व काली आखाड़ा भी लोगो का मन मोह रहे थे झाकियों को देखने के लिए भारी मात्रा मे दोनो ही तरफ छतें खचाखच भरी हुई थी और छतों से महिलाओ ने फूलों की बारिश की
बताते चले कि बारात सदर विधायक महेश चन्द्र गुप्ता के पैतृक आवास से शुरु हुई और मेला प्रांगण मे बिलय हुई राम बारात मे सुरक्षा की दृष्टि को देखते हुए भारी मात्रा मे एसओ सुमित शर्मा पुलिस फोर्स के साथ तैनात रहे

इस मौके पर नरेश चन्द्र गुप्ता, पूर्व प्रधान मयंक गुप्ता,कुलदीप गुप्ता,लोकमन वर्मा, बिर्जेश गुप्ता, हरीश गुप्ता, पिंटू मोदी, दर्शन कश्यप आदि मौजूद रहे
