
खंड शिक्षा अधिकारी सहसवान ने अंग वस्त्र,स्मृति चिन्ह और प्रमाणपत्र प्रदान कर किया सम्मानित।
मुजरिया= ब्लॉक संसाधन केंद्र कोल्हाई पर आयोजित सम्मान समारोह में निवर्तमान ए आर पी के कार्यकाल की सराहना करते हुए उन्हें सम्मानित किया किया।

शिक्षक दिवस की पूर्व संध्या पर आयोजित कार्यक्रम का आयोजन खंड शिक्षा अधिकारी मनोज राम की अध्यक्षता में किया गया।जिसका शुभारंभ करते हुए बी ई ओ मनोजराम ने पांचों निवर्तमान ए आर पी ओमप्रकाश, राजन यादव,जमील अहमद, खालिद कुरैशी और सोमेंद्र कुमार के कार्यकाल की प्रशंसा करते हुए कहा कि निपुण भारत मिशन के तहत ब्लॉक में शिक्षा की गुणवत्ता

बेहतर बनाए रखने में सभी का महत्वपूर्ण और अतुलनीय योगदान रहा।
आयोजक बी ई ओ और वर्तमान एकेडमिक टीम के साथ कार्यालय स्टाफ ने निवर्तमान पांचों ए आर पी को अंग वस्त्र,स्मृति चिन्ह और प्रमाणपत्र प्रदान कर सम्मानित किया।

निपुण भारत मिशन में महत्वपूर्ण योगदान प्रदान करने पर किया गया सम्मानित।
इस मौके पर डॉ सर्वपल्ली राधाकृष्णन को याद करते हुए शिक्षक दिवस की शुभकामनाएं भी प्रदान की गई।

इस अवसर पर प्राथमिक और जूनियर हाईस्कूल शिक्षक संघों के पदाधिकारी,नोडल संकुल और वरिष्ठ शिक्षकगण मौजूद रहे।वर्तमान ए आर पी रावेश कुमार,चेतन चाहर,संजय कुमार,आमोद सक्सेना,कार्यालय सहायक तनुज मिश्रा,प्रदीप शर्मा का विशेष सहयोग रहा।
संचालन चेतन चाहर ने किया।
