
न्यायलय परिसर के अंदर मुकदमे में पैरवी करने आये मोहम्मद मियां से दबंगों ने की थी मारपीट
इलाज के दौरान कुछ ही घंटों में युवक ने तोडा दम

वकीलों की मदद से पुलिस ने घटना के समय एक आरोपी को ले लिया था हिरासत में
मारपीट के तीन आरोपी मौका पाकर हो गये थे फरार

पुलिस ने पीड़ित की तहरीर पर चार आरोपियों को किया था नामजद
गुलसबाब, शादाब , अल्ताफ व फिरोज की दबंगई

तहसील न्यायलय की सुरक्षा पर भी उठने लगे सवाल
पुलिस की ग्रफ्त से अभी भी तीन आरोपी फरार

पुलिस द्वारा आरोपी को दौड़ाकर पकड़ने का वीडियो भी आया सामने
बदायूं के सहसवान कोतवाली क्षेत्र के न्यायालय परिसर का मामला

