फोर्टिस हॉस्पिटल मानेसर एवं सिटी नर्सिंग होम भिवाड़ी के संयुक्त तत्वावधान में आर.पी.एस. स्कूल, धारूहेड़ा के आडिटोरियम में “मंगलारोग्यसत्रम् — Celebration & Healing” शिक्षक सम्मान समारोह का भव्य आयोजन किया गया। इस आयोजन का उद्देश्य विद्यार्थियों के भावनात्मक व शारीरिक स्वास्थ्य की महत्ता पर प्रकाश डालना और शिक्षकों के योगदान को सम्मानित करना रहा।

समारोह का शुभारंभ दीप प्रज्ज्वलन से हुआ। इसके पश्चात विद्यालय की छात्राओं द्वारा प्रस्तुत मनमोहक ओडिसी नृत्य ने दर्शकों का हृदय जीत लिया और समारोह के वातावरण को सांस्कृतिक आभा से भर दिया। इसके बाद विशेषज्ञों ने विद्यार्थियों के मानसिक स्वास्थ्य, व्यसन मुक्ति, पोषण एवं शारीरिक सुदृढ़ता जैसे विषयों पर वैज्ञानिक दृष्टिकोण से उपयोगी जानकारी साझा की।

विशेषज्ञ पैनल में – डॉ. रूप सिंह (एम.डी., सिटी नर्सिंग होम), डॉ. कनिष्का मील सिंह (मनो रोग विशेषज्ञ), डॉ. विनीत कवातरा (बाल रोग विशेषज्ञ), डॉ. स्मिता वत्स (स्त्रीरोग विशेषज्ञ) एवं डॉ. सुनीता सिंह (आहार विशेषज्ञ) शामिल रहे।

कार्यक्रम की गरिमा बढ़ाने हेतु मुख्य अतिथि एस.डी.एम. भिवाड़ी श्री लखन सिंह और सीईओ, आर.पी.एस. ग्रुप ऑफ इंस्टीट्यूशंस इंजीनियर मनीष राव उपस्थित रहे। अपने संबोधन में दोनों अतिथियों ने शिक्षकों की भूमिका की सराहना की और विद्यार्थियों के सर्वांगीण विकास हेतु ऐसे आयोजनों को प्रेरणादायी बताया।

विशिष्ट अतिथियों में आई.एम.ए. भिवाड़ी के अध्यक्ष डॉ. अजय गोयल, रोटरी क्लब अध्यक्ष श्री राजेश अग्रवाल, भारत विकास परिषद अध्यक्ष श्री अमित नहाटा, बाबा मोहनराम ट्रस्ट अध्यक्ष श्री अमर भगत जी तथा मोहन जागृति मंडल अध्यक्ष श्री संजीव अग्रवाल तथा श्री दीपेन शर्मा ( मैनेजर, फोर्टिस हॉस्पिटल मानेसर) ने अपनी गरिमामयी उपस्थिति से समारोह की शोभा बढ़ाई।

शिक्षक सम्मान इस कार्यक्रम का मुख्य आकर्षण रहा, जिसमें शारीरिक शिक्षकों, स्पोर्ट्स इंचार्ज एवं स्कूल नर्स शिक्षकों को उनके अमूल्य योगदान हेतु सम्मानित किया गया।

समारोह के समापन पर विद्यार्थियों ने देशभक्ति गीत “सारे जहाँ से अच्छा” प्रस्तुत कर वातावरण को देशभक्ति से सराबोर कर दिया।
प्राचार्या श्रीमती रमन प्रीत कौर ने सभी मुख्य एवं विशिष्ट अतिथियों, विशेषज्ञ डॉक्टरों और प्रतिभागियों का आभार व्यक्त किया। इस अवसर पर डॉ. रूप सिंह (चेयरमैन, रेडक्रॉस सोसायटी खैरथल-तिजारा) ने भी अपने विचार साझा किए।