भिवाड़ी : भाद्रपद मास शुक्ल पक्ष में मनाई जाने वाली जलझूलनी एकादशी का पर्व भिवाड़ी के पास टपूकड़ा में मनाया गया | शिव मंदिर( बड़वाला ), हनुमान पंचायती मंदिर , गड़वाला मंदिर , बागवाला मंदिर , लक्ष्मीनारायण मंदिर के डोले मेन बाज़ार , पुराना बस स्टैंड, नूह चौक


होते हुए बाबा नरसिंहदास आश्रम ज़ोहोड पर पहुँचे |वहाँ पर भगवान श्री कृष्ण जी के जन्म के 20 दिन बाद भगवान के पोतड़े धोए तथा भगवान के 52 अवतरों की कथा पंडित सोमदत्त शर्मा द्वारा सुनाई गई और इस सभी श्रद्धालुओं नें आरती की | प्रशाद वितरण के बाद सभी डोला अपने अपने मंदिर पहुँचे |


