भिवाड़ी : टपूकड़ा उपखंड में जारी अति वर्षा की चेतावनी और पूर्वानुमान के बावजूद कलेक्टर के आदेशों की खुलेआम अवहेलना करते हुए बुधवार को लिपिन पब्लिक स्कूल और ज्ञानदीप सेकंडरी स्कूल ने विद्यालय खोला। जिला कलक्टर एवं जिला आपदा प्रबंधन


प्राधिकरण के अध्यक्ष डॉ अर्तिका शुक्ला ने मौसम विभाग की चेतावनी और उपखंड में संभावित भारी बारिश को देखते हुए जिले के समस्त आंगनबाड़ी केंद्रों


और कक्षा 1 से 12 तक के सभी राजकीय और गैर-राजकीय विद्यालयों में 3 सितंबर को अवकाश घोषित किया था। हालांकि, लिपिन पब्लिक स्कूल और ज्ञानदीप सेकंडरी स्कूल के विद्यालय प्रबंधन ने रोजाना की तरह स्कूल खोला और छात्र-छात्राओं को बसों के माध्यम से विद्यालय ले जाया गया। इससे स्पष्ट हुआ कि विद्यालय प्रशासन ने कलेक्टर और जिला आपदा प्रबंधन प्राधिकरण के आदेश की धज्जियां उड़ाई।

