जिला व्यापार बंधु समिति की मासिक बैठक सम्पन्न

अपर जिलाधिकारी नगर ने व्यापारियों की समस्याओं के निस्तारण के दिए निर्देश

बरेली, 23 अगस्त। अपर जिलाधिकारी नगर सौरभ दुबे की अध्यक्षता में आज कलेक्ट्रेट सभागार में जिला व्यापार बंधु समिति की मासिक बैठक आयोजित की गई। बैठक में व्यापारियों द्वारा विभिन्न समस्याएं रखी गईं, जिनके निस्तारण हेतु संबंधित अधिकारियों को निर्देशित किया गया।

सड़क एवं यातायात समस्याएं

  • कोतवाली से गवर्नमेंट इंटर कालेज तक आधी सड़क बनी हुई है और आधी अधूरी है, जिससे आए दिन ई-रिक्शा पलटने की घटनाएं सामने आ रही हैं।
  • सिटी सब्जी मोड़ से गांधी स्कूल होते हुए चमन मठिया तक सड़क पर गड्ढों की मरम्मत कराने की मांग उठी।
  • चौकी चौराहा पर अंधा डिवाइडर और महादेव पुल के नीचे अतिक्रमण की समस्या भी उठाई गई।
    ➡️ इस पर एडीएम नगर ने नगर निगम अधिकारियों को तत्काल कार्यवाही कर समयबद्ध निस्तारण सुनिश्चित करने के निर्देश दिए।

खाद एवं सुरक्षा विभाग से जुड़ी समस्याएं

बैठक में व्यापारियों ने खाद एवं सुरक्षा विभाग से संबंधित मुद्दे भी उठाए। इस पर एडीएम नगर ने विभागीय अधिकारियों को कार्यशाला आयोजित कर समस्याओं का समाधान करने का निर्देश दिया।

नाला और सड़क की समस्या

बड़े बाजार के पीछे गंदे नाले की सड़क को लेकर शिकायत सामने आई। नगर निगम अधिकारी ने बताया कि मरम्मत कार्य शुरू कर दिया गया है, जल्द ही समस्या का निस्तारण करा दिया जाएगा।

जाम की समस्या और ट्रैफिक व्यवस्था

  • शिवाजी मार्ग और आलमगिरी गंज क्षेत्र में दिन के समय जाम की समस्या पर चर्चा हुई।
  • व्यापारियों ने सुझाव दिया कि चौपाइयां वाहनों को प्रतिबंधित किया जाए और ई-रिक्शाओं को वन-वे किया जाए।
    ➡️ एडीएम नगर ने ट्रैफिक इंस्पेक्टर को निरीक्षण कर रिपोर्ट देने के निर्देश दिए तथा ड्यूटी से नदारद पाए जाने वाले पुलिसकर्मियों पर कार्यवाही करने के आदेश दिए।

जीएसटी सचल दल की समस्या

व्यापारियों ने जीएसटी सचल दल से संबंधित शिकायतें भी रखीं। इस पर एडीएम नगर ने संबंधित अधिकारियों को यथोचित कार्यवाही करने का निर्देश दिया।

बैठक में उपस्थित

बैठक में नगर निगम, पुलिस विभाग, यातायात विभाग के अधिकारी, व्यापार बंधु समिति के प्रतिनिधि और अन्य संबंधित अधिकारी मौजूद रहे।


slot thailand